29.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड गुवा गोलीकांड : मंत्री चंपई साेरेन बोले- हेमंत सरकार ने आठ शहीद के आश्रितों को दी नौकरी

गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देते हुए मंत्री चंपई सोरेन ने हेमंत सरकार के विकास कार्यों को लोगों के बीच रखा. कहा कि सीएम हेमंत सोरेन ने आठ शहीदों के आश्रितों को नौकरी देकर सम्मान देने का कार्य किया है.

Jharkhand News: गुवा गोलीकांड में शहीदों को श्रद्धांजलि देने पहुंचे झारखंड के मंत्री चंपई सोरेन ने कहा कि 1980 में हुए गुवा गोलीकांड में 11 आदिवासियों ने अपना बलिदान दिया था, लेकिन आज तक किसी ने शहीदों को सम्मान देने का कार्य नहीं किया. जैसे ही झारखंड में झामुमो गठबंधन की सरकार बनी मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आठ शहीदों के आश्रितों को नौकरी देकर सम्मान देने का कार्य किया है. साथ ही कहा कि कोरोना काल में झारखंड राज्य के मजदूरों को दूसरे राज्यों से लाकर सीएम ने बेहतरीन कार्य किया है. कई मजदूरों को ट्रेन के अलावा प्लेन से भी लाया गया है.

कोरोना नियंत्रण के साथ ही किया राज्य का पूर्ण विकास

उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री की ऐसी सोच जो प्रवासी मजदूरों का एक सम्मान के तहत लाने का कार्य किया है. जैसे-जैसे झारखंड में कोरोना से हमें नियंत्रण मिलने के साथ ही झारखंड का पूर्ण विकास किया है. शिक्षा के क्षेत्र में बहुत बड़ा डिमांड था. पारा शिक्षक का उसका भी समाधान किया गया. आंगनबाड़ी में भी बीजेपी सरकार ने उन लोगों पर लाठी बरसाया, लेकिन आंगनबाड़ी की जो मांग थी वर्तमान सरकार ने उसे पूरा कर दिखाया. लोगों को वृद्धा पेंशन सीमित लोगों को मिलता था, लेकिन अब झारखंड सरकार में झामुमो के द्वारा 95% लोगों को दिया जा रहा है. विधवा होने का कोई उम्र सीमा नहीं है. वर्तमान सरकार ने 18 साल को माना है और 18 साल से विधवा पेंशन लोगों को मिलेगी. पहले भाजपा की सरकार में पेंशन देने का कार्य नहीं हुआ था, परंतु झामुमो की सरकार में पेंशन देने का कार्य किया गया है. वह भी आवेदन देने के साथ ही लोगों का कार्य किया जा रहा है. यह देश का झारखंड पहला राज है जो देने का कार्य किया जा रहा है.

कोल्हान की धरती से आंदोलन का बजा था बिगुल

झारखंड का आंदोलन कोल्हान की धरती से ही आंदोलन का बिगुल बजता था. ग्राम राजस्व ग्राम की लड़ाई शुरू से है और यह लड़ाई हमलोग लड़ रहे हैं. इसका समाधान भी जल्द करेंगे. कोरोना से जैसे हम लोग उभर कर आए हैं. वैसे राज में विकास देखने को मिल रहा है. झारखंड आंदोलनकारी में शहीदों के आंदोलनकारी को हमेशा याद करते रहूंगा. साथ ही सम्मान देने का भी कार्य करता रहूंगा. गुवा के जेनरल ऑफिस से लेकर टोपापीढ़ी तक 2 किलोमीटर जर्जर सड़क को लेकर श्री सोरेन ने कहा कि अभी-अभी कोरोना से उभरे हैं. बहुत ही जल्द इस पर संज्ञान लेकर इसके लिए सेल प्रबंधन एवं जनप्रतिनिधि के साथ बैठकर बातें कर इस सड़क के निर्माण को लेकर विचार-विमर्श किया जाएगा.

Also Read: Indian Railways News: बोकारो के चंद्रपुरा स्टेशन के पास दो हिस्से में बंटे मालगाड़ी के डिब्बे, देखें Pics

JMM को छोड़ किसी ने झारखंड के विकास पर नहीं दिया ध्यान

वहीं, महिला बाल विकास मंत्री जोबा मांझी ने जनसभा को संबोधित करते हुए कहा कि झारखंड राज्य बने हुए आज 22 साल हो गए हैं, पर झारखंड मुक्ति मोर्चा पार्टी को छोड़ किसी ने झारखंड के विकास पर ध्यान नहीं दिया है. झामुमो ही एक ऐसी पार्टी है जो झारखंड की विकास झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन कर रहे हैं. राज्य के सरकारी स्कूलों में शिक्षा व्यवस्था सुदृढ़ होगी और अभिभावक अपने बच्चों का नामांकन प्राइवेट स्कूलों के बजाय सरकारी स्कूलों में कराएगी.

झारखंड की योजना का लाभ सभी को मिले

उन्होंने कहा कि असहाय लोगों के लिए हमारे झारखंड के मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने आपकी सरकार आपकी कार्यक्रम के तहत सरकार ने यह निर्णय लिया कि झारखंड में बहुत सी कमियां पायी, जिसमें गांव क्षेत्र के लोग असहाय लोग को भारत सरकार जो योजना चलाती है. इसका एक लक्ष्य होता है और उस लक्ष्य के अनुसार योजना का लाभ लोगों को मिलता है, लेकिन इसका लाभ ग्रामीणों तक नहीं पहुंच रही है. इन कर्मियों को देखते हुए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने यह निर्णय लिया कि इस राज्य में वैसे लोगों को जो असहाय लाभ से वंचित नहीं रहेगा. सभी को लाभ दिलाने का कार्य किया है.

झारखंड प्रगति की ओर बढ़ रहा आगे

मंत्री जोबा मांझी ने कहा कि राज्य में भिन्न-भिन्न वर्ग के लोग पिछले सरकार धरना-प्रदर्शन करते थे. चाहे सहायक पुलिस हो या आंगनवाड़ी सेविका या पारा शिक्षक हो सारे लोगों के ऊपर लाठी बरसायी जाती थी, लेकिन वर्तमान सरकार ने इन सारी बातों को लेकर वादा किया कि वैसे लोगों को लाभ देने का काम करेंगे. कल्याण विभाग से सेविका-सेविकाओं को सम्मान देने का कार्य किया. झारखंड के विकास के लिए मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन ने प्रण लिया है और झारखंड प्रगति की ओर आगे बढ़ रहा है.

Also Read: बुनियादी शिक्षा अभियान से सिमडेगा के 7800 विद्यार्थी जुड़ें,DC ने लर्निंग आउटकम को बेहतर करने पर दिया जोर


रिपोर्ट : सुनील सिन्हा, चाईबासा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें