17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand News: झारखंड में भारी बारिश में बहा 28 लाख का स्नानघाट, 2 सदस्यीय टीम गठित, DC ने मांगी रिपोर्ट

Jharkhand News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के कुम्हारटोली में रोरो नदी किनारे करीब 3 माह पहले 28 लाख रुपये से बने दो स्नान घाट बारिश में बहने के मामले को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है. हफ्तेभर में इनसे रिपोर्ट मांगी गयी है.

Jharkhand News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के चाईबासा के कुम्हारटोली में रोरो नदी किनारे करीब 3 माह पहले 28 लाख रुपये से बने दो स्नान घाट बारिश में बहने के मामले को उपायुक्त अनन्य मित्तल ने गंभीरता से लिया है. इसकी जांच के लिए दो सदस्यीय कमेटी गठित की है. हफ्तेभर में इनसे रिपोर्ट मांगी गयी है. इस दौरान नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जांच में आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया है. गौरतलब हो कि जिला बीस सूत्री सदस्य सह कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने इस संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल से उच्च स्तरीय जांच करवाने का मांग की थी.

चाईबासा के कुम्हारटोली में रोरो नदी किनारे करीब 3 माह पहले 28 लाख रुपये से बने दो स्नान घाट बारिश में बह गया है. उपायुक्त अनन्य मित्तल ने स्नान घाट बहने के मामले को काफी गंभीरता से लिया है. उन्होंने सदर अनुमंडल पदाधिकारी व एनआरइपी के कार्यपालक अभियंता को एक सप्ताह में जांच कर रिपोर्ट मांगी है. नगर परिषद के कार्यपालक पदाधिकारी को जांच में आवश्यक सहयोग करने का निर्देश दिया है. नगर परिषद से बने स्नान घाट के कार्य की गुणवत्ता पर सवाल उठ रहा है.

Also Read: KCC loan के नाम पर Canara Bank से 80 हजार की फर्जी निकासी, डीएम ने बैंक प्रबंधक को लगायी फटकार, जांच शुरू

गौरतलब हो कि जिला बीस सूत्री सदस्य सह कांग्रेस नेता त्रिशानु राय ने इस संबंध में उपायुक्त अनन्य मित्तल से उच्च स्तरीय जांच करवाने का मांग की थी. सूत्रों के अनुसार, उक्त योजना का कार्य एक वार्ड पार्षद की कंस्ट्रक्शन कंपनी को आवंटित हुआ था. वहीं संबंधित वार्ड के पार्षद ने एनओसी दिया था. सूत्रों की माने तो रोरो नदी किनारे 28 लाख रुपये की लागत से दो और स्नान घाट निर्माण कराया जाना है.

Also Read: Jharkhand News : अग्रवाल समाज ने सजाया दादी का दरबार, महिलाओं ने मंगल पाठ कर दादी के चरणों में झुकाया शीश

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें