20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम के टोंटो के चिरियाबेड़ा जंगल में फिर आईईडी ब्लास्ट, महिला की मौत

दोनों महिला जंगल से जलावन व पत्ता लाने गयी थी. महिला तुम्बाहका व चिरियाबेड़ा जंगल के बीच लकड़ी चुन रही थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस को टारगेट करने के लिए लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गयीं. अचानक से विस्फोट हुआ और दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

Jharkhand Naxal News: पश्चिमी सिंहभूम जिला के टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहका के चिरियाबेड़ा जंगल में नक्सलियों द्वारा लगाये गये आईईडी में विस्फोट हो गया. इसकी चपेट में आकर एक वृद्ध महिला की मौत हो गयी. दूसरी महिला गंभीर रूप से जख्मी हो गयी है. मृतका की पहचान 63 वर्षीय गोरवारी तामसोय के रूप में हुई है. गंभीर रूप से जख्मी महिला 60 वर्षीय चांदू कुई तामसोय है. पुलिस ने उसे इलाज के लिए सदर अस्पताल चाईबासा में भर्ती करवाया है.

अंजेदबेड़ा गांव की हैं निवासी

दोनों महिला मुफस्सिल थाना क्षेत्र के अंजेदबेड़ा गांव की निवासी हैं. घटना शनिवार दिन के करीब तीन-चार बजे की है. जानकारी के मिलते ही सीआरपीएफ, जगुआर व जिला पुलिस घटनास्थल पहुंची. महिलाओं को बरामद कर सदर अस्पताल लाया. मृतका के शव का पोस्टर्माटम करा दिया गया है.

Also Read: चाईबासा में नक्सलियों के IED ब्लास्ट से फिर CRPF जवान जख्मी, मिसिर बेसरा की गिरफ्तारी के लिए चल रहा ऑपरेशन
जलावन व पत्ता चुनने के दौरान विस्फोटक की चपेट में आयी महिला

पुलिस के अनुसार, दोनों महिला जंगल से जलावन व पत्ता लाने गयी थी. महिला तुम्बाहका व चिरियाबेड़ा जंगल के बीच लकड़ी चुन रही थी. इसी दौरान नक्सलियों द्वारा पुलिस को टारगेट करने के लिए लगाये गये आईईडी की चपेट में आ गयीं. अचानक से विस्फोट हुआ और दोनों महिला गंभीर रूप से घायल हो गयीं.

पूरे शरीर में महिलाओं को आयी गंभीर चोटें

अंजेदबेड़ा गांव निवासी 63 वर्षीय गोरवारी तामसोय की मौत हो गयी. चांदु कुई तामसोय गंभीर रूप से जख्मी है. विस्फोट की वजह से हवा में पत्थर उड़ने की वजह से दोनों महिलाओं को गंभीर चोटें आयीं. घटना की जानकारी पाकर एसपी आशुतोष शेखर, मुफस्सिल थाना प्रभारी पवन चंद्र पाठक, सदर थाना प्रभारी प्रवीण कुमार समेत अन्य पुलिस पदाधिकारी सदर अस्पताल पहुंचे. पुलिस अधिकारियों ने पूछताछ कर मामले की जानकारी ली.

Also Read: पश्चिमी सिंहभूम में नक्सलियों द्वारा लगाया गया IED ब्लास्ट में 1 युवक घायल, बेहतर इलाज के लिए चाईबासा रेफर
शनिवार को हुई घटना, पुलिस को रविवार को मिली सूचना

एसपी आशुतोष शेखर ने बताया कि नक्सलियों के खिलाफ झारखंड पुलिस व सीआरपीएफ के लगातार अभियान चलाये जाने से नक्सली बौखलाये हुए हैं. आये दिन आईईडी ब्लास्ट कर रहे हैं. शनिवार को भी सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के लिए नक्सलियों के द्वारा चिरियाबेड़ा जंगल में आईईडी लगाये गये थे. जंगल में पत्ता तोड़ने गयी दो महिला इसकी चपेट में आ गयी. बताया कि घटना शनिवार दोपहर के बाद घटी है. उन्होंने बताया कि रविवार सुबह ग्रामीणों के माध्यम से इसकी जानकारी मिली.

पहले भी नक्सलियों के आईईडी की चपेट में आ चुके हैं ग्रामीण

विदित हो कि फरवरी 2023 में भी टोंटो थाना अंतर्गत पटातारोब और रेंगड़ा हातु गांव के बीच रचकुबुरू जंगल में नक्सलियों द्वारा पुलिस को नुकसान पहुंचाने के लिए लगाये गये आईईडी में विस्फोट से जंगल में लकड़ी चुनने गयी पटातारोब गांव निवासी 55 वर्षीय जेमा बहंदा नामक महिला इसकी चपेट में आ गयी थी. उसे भी इलाज कराने के लिए सदर अस्पताल लाया गया था.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें