चाईबासा, सुनील सिन्हा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के क्रम में गुरुवार को कोल्हान वन क्षेत्र के टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका के पास आईईडी ब्लास्ट हुआ है. इसमें कोबरा बटालियन के भूपेंद्र कुमार (अधिकारी) व राजेश कुमार (जवान) घायल हो गए. इन्हें प्राथमिक इलाज के बाद बेहतर इलाज के लिए हेलीकॉप्टर से रांची भेजा गया. रांची में इलाज के दौरान अधिक खून बहने से कोबरा के जवान राजेश कुमार शहीद हो गए. वे छत्तीसगढ़ के रहने वाले थे. इसकी पुष्टि पश्चिमी सिंहभूम के एसपी आशुतोष शेखर ने की है. बताया जा रहा है कि जिस जगह पर आईईडी ब्लास्ट हुआ, वहां पुलिस व सुरक्षा बल के जवान पहुंचे और घायल जवानों को वहां से निकालने की कोशिश की. इसके बाद इनका प्राथमिक उपचार किया गया. फिर हेलीकॉप्टर से बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया. गौरतलब है कि घोर नक्सल प्रभावित तुम्बाहाका सहित आसपास के क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा आईईडी व स्पाइक होल बिछाकर रखा गया है. सर्च अभियान के दौरान अब तक सौ से ज्यादा आईईडी बम के अलावा स्पाइक होल को नष्ट किया जा चुका है. सुरक्षाबलों द्वारा सर्च अभियान चलाकर जंगल व पहाड़ी क्षेत्रों में नक्सलियों द्वारा लगाए गए आईईडी बम एवं स्पाइक होल की लगातार तलाश की जा रही है. बताया जा रहा है कि सर्च अभियान के क्रम में सुरक्षाबल के दो जवान गुरुवार को आईईडी की चपेट में आ गए थे. इसमें वे जख्मी हो गए थे. इसके बाद उन्हें रांची भेजा गया था.
हेलीकॉप्टर से दोनों जख्मी जवान भेजे गए थे रांची
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में गुरुवार को कोबरा के दो जवान घायल हो गए थे. इंस्पेक्टर/जीडी भूपेन्द्र कुमार एवं सीटी/जीडी राजेश कुमार आईईडी विस्फोट में जख्मी हो गए थे, लेकिन कोबरा बटालियन के जवान राजेश कुमार अधिक खूब बहने के कारण इलाज के दौरान रांची में शहीद हो गए. इधर, इंस्पेक्टर भूपेन्द्र कुमार का रांची में इलाज चल रहा है. पुलिस बल द्वारा त्वरित कार्रवाई करते हुए पुलिस मुख्यालय, झारखंड एवं सीआरपीएफ झारखंड सेक्टर, झारखंड के सहयोग से हेलीकॉप्टर के माध्यम से तत्काल प्राथमिक उपचार के बाद जख्मी पदाधिकारी/जवान को बेहतर इलाज के लिए रांची भेजा गया था.
Also Read: नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, कोल्हान जंगल से सुरक्षा बलों ने बरामद किए दो आईईडी बम
दो आईईडी बम व 31 स्पाइक होल बरामद
आईईडी बम विस्फोट के बाद सुरक्षा बलों ने नक्सल प्रभावित जंगली इलाके में अभियान चलाया. सुरक्षा बलों ने जंगल से दो आईईडी बम बरामद किए हैं. 31 स्पाइक होल बरामद किए गए हैं. इस दौरान 250 स्पाइक भी पुलिस को मिले हैं.
नक्सल ऑपरेशन में ये टीम थी शामिल
नक्सलियों के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान में चाईबासा पुलिस शामिल थी. इसके अलावा झारखंड जगुआर और कोबरा 209 BN के जवान शामिल थे. सीआरपीएफ 197 BN एवं 174 BN के अलावा बम निरोधक दस्ता सीआरपीएफ 197 BN की टीम शामिल थी.
नक्सलियों के खिलाफ लगातार चल रहा अभियान
प्रतिबंधित नक्सली संगठन भाकपा(माओवादी) के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, रमेश उर्फ अनल, अजय महतो, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, सागेन अंगरिया, अश्विन अपने दस्ता सदस्यों के साथ कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिए भ्रमणशील है. इस सूचना के आलोक में इनके खिलाफ कारगर कार्रवाई को लेकर चाईबासा पुलिस, कोबरा, झारखंड जगुआर एवं सीआरपीएफ की टीमों का एक संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान संचालित किया जा रहा है. आपको बता दें कि नक्सलियों द्वारा बिछाए गए आईईडी बम व स्पाइक होल की चपेट में आकर न सिर्फ सुरक्षा बलों के जवान, बल्कि आम ग्रामीण भी जान गंवा चुके हैं और घायल हो चुके हैं. अब तक 100 से अधिक आईईडी ब्लास्ट हो चुका है.