22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Double Murder : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में जमीन विवाद में पति-पत्नी की टांगी से काटकर हत्या, चार आरोपी गिरफ्तार

Double Murder, land dispute, West Singhbhum news, नोवामुंडी : पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के नोवामुंडी थाना के समीप तोड़ेतोपा गांव में करीब एक एकड़ जमीन के विवाद (land dispute) में सात लोगों ने 40 वर्षीय विष्णु परीडा व उसकी 38 वर्षीय पत्नी पुरगुन परीडा की टांगी (axe) से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी. इसके साथ ही दोनों के शवों को झाड़ियों में छुपा दिया गया. घटना शनिवार की देर रात्रि की बतायी जा रही है. इस मामले में नोवामुंडी पुलिस (Novamundi Police) ने चार आरोपियों (four accused) को गिरफ्तार कर लिया है.

Double Murder, land dispute, West Singhbhum news, नोवामुंडी : पश्चिमी सिंहभूम (West Singhbhum) जिले के नोवामुंडी थाना के समीप तोड़ेतोपा गांव में करीब एक एकड़ जमीन के विवाद (land dispute) में सात लोगों ने 40 वर्षीय विष्णु परीडा व उसकी 38 वर्षीय पत्नी पुरगुन परीडा की टांगी (axe) से सिर पर प्रहार कर हत्या कर दी. इसके साथ ही दोनों के शवों को झाड़ियों में छुपा दिया गया. घटना शनिवार की देर रात्रि की बतायी जा रही है. इस मामले में नोवामुंडी पुलिस (Novamundi Police) ने चार आरोपियों (four accused) को गिरफ्तार कर लिया है.

गिरफ्तार आरोपियों में जयपाल तिरिया, रोयाराम तिरिया उर्फ डोंको, रघुनाथ तिरिया, बामन तिरिया उर्फ मोटू शामिल हैं, जबकि दशमनी तिरिया व बुधराम तिरिया फरार है. जानकारी के अनुसार, सभी मृत दंपती के पड़ोस में रहते हैं व इनमें से कई लोगों का मकान जैंतगढ़ में भी है. कहा जा रहा है कि एक एकड़ जमीन को लेकर परीडा दंपती से इन आरोपियों का पिछले करीब छह माह से विवाद चल रहा था. पुलिस मामले की छानबीन कर फरार आरोपियों को गिरफ्तारी के लिए छापामारी कर रही है.

Also Read: Sarna Adivasi dharam Code : सरना आदिवासी धर्म कोड की घोषणा नहीं हुई तो इस तारीख को झारखंड समेत पांच राज्यों में होगा रेल-रोड चक्का जाम

घटना के बारे में बताया जा रहा है कि रात में खाना खाने के बाद परीडा परिवार अपने घर में दरवाजा बंद कर सो गया था. इसी बीच रात्रि करीब 12 बजे अपराधियों द्वारा दरवाजा तोड़कर टांगी से सिर पर हमला कर मौत के घाट उतार दिया गया. साथ ही शव को बगल के झाड़ी में छुपा दिया गया. अपराधियों द्वारा टांगी से किए गए इस हमला से पति- पत्नी की मौके पर ही मौत हो गयी. वहीं घटना में संलिप्त पांचों आरोपियों द्वारा घर से मृतकों के शव को बाहर निकालकर झाड़ियों में छिपा दिया गया. तोड़ेतोपा गांव थाना के बगल में ही है. बावजूद इसके नृशंस हत्या की खबर देने की हिम्मत किसी ग्रामीण ने नहीं की. परिवार के एक सदस्य ने पड़ोसी को खबर दी. इसके बाद पुलिस घटना स्थल पर जाकर मामले की बारिकी से तफ्तीश कर मौके पर ही चार आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया. मामले का उद्धेदन करने में पुलिस इंस्पेक्टर लक्ष्मण प्रसाद, एसआइ प्रेम प्रकाश, एसआइ अखिलेश सिंह, कृष्णा, एसआइ राकेश कुमार, एएसआइ बीरबल चौबे, चंद्रशेखर कुमार व एएसआई दशरथ हेब्रोम शामिल थे.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें