18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : शराब पीकर हल्ला कर रहा था बुजुर्ग, ग्रामीणों ने कर दी पीट-पीटकर हत्या

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पोंगडा गांव में तीन लोगों ने एक 60 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. बताया गया कि बुजुर्ग शराब पीकर हल्ला कर रहा था, जिसके बाद तीनों मिलकर उसे पीटने लगे. फिलहाल, पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है.

पश्चिमी सिंहभूम, रवि : पश्चिमी सिंहभूम जिले के कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगडा गांव में तीन लोगों ने एक 60 वर्षीय वृद्ध की पीट-पीटकर हत्या कर दी. घटना शनिवार देर शाम की है. सूचना मिलते ही रात के करीब 8:00 बजे पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. हत्या के तीनों आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है. जानकारी के मुताबिक कराईकेला थाना क्षेत्र के पोंगडा गांव का रहने वाला 60 वर्षीय वृद्ध सुनिया करूवा शराब पीकर घर के बाहर हल्ला मचा रहा था. इस दौरान गांव के गोलम करूवा, जौरा करूवा व यमुना करूवा उसके घर पहुंचे और वृद्ध व्यक्ति को पीटना शुरू कर दिया. जिससे वृद्ध व्यक्ति की स्थिति गंभीर हो गई. वहीं, सिर व शरीर में चोट लगने के कारण वृद्ध व्यक्ति सुनिया करूवा की मौत हो गई.

घटना के बाद ग्रामीण मुंडा ने इसकी सूचना कराईकेला थाना में दी. इसके बाद पुलिस घटनास्थल पहुंची और मृतक के शव को अपने कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए चक्रधरपुर अनुमंडल अस्पताल भेज दिया. अधिक रात होने के कारण पोस्टमार्टम रविवार सुबह हुआ, जिसके बाद पुलिस ने शव को परिजनों को सौंप दिया. इधर मृतक की बेटी कोलावती करूवा ने पुलिस को बताया कि “शनिवार शाम को मेरे पिता सुनिया करूवा शराब के नशे में धुत होकर घर के बाहर चिल्ला रहे थे. तभी गांव के गोलम करूवा, जौरा करूवा व यमुना करूवा घर पहुंचे और मेरे पिता के साथ मारपीट करने लगे. जिससे मेरे पिता गंभीर रूप से घायल हो गए और अधिक चोट के कारण उनकी मौत हो गई.”

तीनों आरोपी गिरफ्तार

पिता के मौत के बाद हम अनाथ हो गए हैं. मेरी पढ़ाई का खर्चा कौन उठाएगा कहकर बेटी कलावती फूट-फूट कर रो रही थी. इधर पुलिस हत्या के तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर आगे की कार्रवाई में जुट गई है. मालूम हो कि मृतक के पांच संतान हैं. जिसमें तीन बेटी व दो बेटे हैं. तीन बेटियों में से दो बेटियों की शादी हो चुकी है.

Also Read: झारखंड : पुलिस ने ध्वस्त किया था बंकर, बदले में नक्सलियों ने की जवानों की हत्या

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें