9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारंखड के इस पंचायत के लोग आज भी पीते हैं गंदा पानी, शुरु नहीं हो सकी जलापूर्ति योजना

सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत दोदारी गांव में करोड़ों रूपये की लागत से वर्षों से निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना अबतक पूर्ण नहीं हुई है. इसके कारण चौदह गांव के ग्रामीण को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत दोदारी गाँव में डीएमएफटी फंड से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ती ग्रामीण योजना अन्तर्गत गंगदा एंव आसपास के चौदह गांवों में ग्रामीण पाईप जलापूर्ती निर्माण कार्य का शुभारम्भ 30 जून 2018 में पेयजल एंव स्वच्छता प्रमंडल, चक्रधरपुर की देखरेख में प्रारम्भ किया गया था. जिसका विधिवत शिलान्यास सांसद गीता कोडा़ एंव तत्कालीन सांसद लक्ष्मण गिलुवा आदि द्वारा किया गया था, जो दो वर्षों के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं हो सका है, इसके कारण गंगदा पंचायत के चौदह गांवों के ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित हैं.

Jharkhand news, West Singhbhum news : किरीबुरू (शैलेश सिंह) : सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत दोदारी गांव में करोड़ों रूपये की लागत से वर्षों से निर्माणाधीन जलापूर्ति योजना अबतक पूर्ण नहीं हुई है. इसके कारण चौदह गांव के ग्रामीण को पीने के लिए शुद्ध पानी नहीं मिल पा रहा है. सारंडा के गंगदा पंचायत अन्तर्गत दोदारी गाँव में डीएमएफटी फंड से निर्माणाधीन मुख्यमंत्री ग्रामीण जलापूर्ती ग्रामीण योजना अन्तर्गत गंगदा एंव आसपास के चौदह गांवों में ग्रामीण पाईप जलापूर्ती निर्माण कार्य का शुभारम्भ 30 जून 2018 में पेयजल एंव स्वच्छता प्रमंडल, चक्रधरपुर की देखरेख में प्रारम्भ किया गया था. जिसका विधिवत शिलान्यास सांसद गीता कोड़ा एवं तत्कालीन सांसद लक्ष्मण गिलुवा आदि द्वारा किया गया था, जो दो वर्षों के बाद भी अब तक पूर्ण नहीं हो सका है, इसके कारण गंगदा पंचायत के 14 गांवों के ग्रामीण शुद्ध पेयजल से वंचित हैं.

अधिकांश चापाकल खराब

बारिश के इस मौसम में आज भी विभिन्न गांवों के ग्रामीण नदी-नालों एवं चुआं का दूषित पानी पीने को मजबूर हैं. हालांकि इन सभी गांवों में सरकारी चापाकल है जिसमें अधिकतर खराब है तथा जो ठीक भी है उससे लाल व दूषित पानी आता है जिससे ग्रामीण उस पानी का इस्तेमाल करना नहीं चाहते हैं. ग्रामीणों का कहना है कि सरकार इस योजना को जल्द पूरा कराये ताकि आजादी पूर्व से लेकर अब तक जारी हमारी पेयजल से जुड़ी समस्या का स्थायी समाधान हो सके.

Also Read: Coronavirius Live update Jharkhand: राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या हुई 15,130, संक्रमण से अब तक 142 की मौत
Undefined
झारंखड के इस पंचायत के लोग आज भी पीते हैं गंदा पानी, शुरु नहीं हो सकी जलापूर्ति योजना 3

दोदारी जलापूर्ती योजना से जुड़ी विस्तृत जानकारी

गंगदा पंचायत की कुल आबादी- 6258, योजना की प्राक्लित राशि- 1437.78 लाख रुपये, जल शोध संयंत्र की क्षमता- 1.20 एमएलडी, इस योजना का दो जलमिनार जिसमें 1.80 लाख लीटर क्षमता का दोदारी एंव 1.15 लाख लीटर क्षमता का काशिया-पेचा में बनेगा, पानी पाईप लाईन बिछाने की कुल लम्बाई- 56 किलोमीटर लगभग, योजना का श्रोत- कोयना नदी जिसके इंटेक वेल में 20 एचपी का मोटर लगाना है. निर्माण कार्य आधा भी पूर्ण नहीं हुआ.

Undefined
झारंखड के इस पंचायत के लोग आज भी पीते हैं गंदा पानी, शुरु नहीं हो सकी जलापूर्ति योजना 4

दोदारी पेयजल आपूर्ति योजना से लाभान्वित होने वाले गांव

गंगदा, दुईया, सलाई, घाटकुडी़, टिमरा, राडुवा, मम्मार, हिनुआ, कासिया-पेचा, सोदा, चुर्गी, दोदारी, रोवाम, कुम्बिया अर्थात चौदह गांव के तमाम ग्रामीणों के घरों तक सीधे शुद्ध पेयजल पहुंचाना है लेकिन अभी तक सभी गांवों में पाईप लाईन तक नहीं बिछा. दोदारी गांव में बन रही जल मिनार एंव पास के कोयना नदी में बनाई जा रही इंटेक वेल का निर्माण कार्य भी अधूरा पडा़ है.

Posted By: Pawan Singh

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें