21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Jharkhand Naxal Breaking News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, घायल कोबरा बटालियन का जवान खतरे से बाहर, सर्च अभियान जारी

Jharkhand Naxal Breaking News, West Singhbhum News, चाईबासा न्यूज (सुनील सिन्हा) : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के टोकलो थानांतर्गत झरझरा जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया, जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घायल जवान का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस का सर्च अभियान जारी है.

Jharkhand Naxal Breaking News, West Singhbhum News, चाईबासा न्यूज (सुनील सिन्हा) : पश्चिमी सिंहभूम के चक्रधरपुर के टोकलो थानांतर्गत झरझरा जंगल में पुलिस और माओवादियों के बीच मुठभेड़ में कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया है. घायल जवान को एयरलिफ्ट कर रांची ले जाया गया, जहां वह खतरे से बाहर बताया जा रहा है. घायल जवान का मेडिका अस्पताल में इलाज चल रहा है. फिलहाल जवान की स्थिति खतरे से बाहर बताई जा रही है. पुलिस का सर्च अभियान जारी है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस को गुप्त सूचना मिली थी कि झरझरा में नक्सलियों के एरिया कमांडर महाराजा प्रमाणिक का दस्ता सक्रिया है. सूचना के आधार पर जिला पुलिस, कोबरा बटालियन व सीआरपीएफ के जवानों ने रविवार को अहले सुबह करीब 5 बजे सर्च ऑपरेशन शुरू किया गया. जैसे ही पुलिस बल व सुरक्षा बल जंगल में प्रवेश किये, नक्सलियों की ओर से फायरिंग कर दी गयी. नक्सलियों की ओर से की गयी फायरिंग से कोबरा बटालियन का एक जवान घायल हो गया. उसे जंगल से बाहर निकाला गया व एयर लिफ्ट कर वायु सेना के हेलीकॉप्टर से रांची के मेडिका अस्पताल ले जाया गया.

Also Read: Indian Railways News : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पार्सल एक्सप्रेस ट्रेन की चपेट में आने से दो हाथियों की मौत, एक बोगी हुई बेपटरी
Undefined
Jharkhand naxal breaking news : झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम में पुलिस-नक्सली मुठभेड़, घायल कोबरा बटालियन का जवान खतरे से बाहर, सर्च अभियान जारी 2

दोपहर तक नक्सलियों व जवानों के बीच मुठभेड़ चलती रही. बाद में पुलिस को भारी पड़ते देख नक्सली घने जंगल का फायदा उठाते हुए भाग निकले. सूत्रों के अनुसार, इस मुठभेड़ में दो नक्सलियों को भी गोली लगने की बात सामने आयी है. हालांकि खबर लिखे जाने तक इसकी पुष्टि नहीं हो पायी थी. करीब एक घंटे तक चली इस मुठभेड़ में दोनों ओर से दर्जनों राउंड गोलियां चलने की खबर है. वहीं वहीं सर्च ऑपरेशन के दौरान पुलिस ने नक्सलियों के कुछ हथियार और घरेलू उपयोग में आने वाले अन्य सामान बरामद किया है. फिलहाल पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है.

Also Read: IRCTC/ Indian Railways News : एक्सप्रेस ट्रेनों के ठहराव की मांग को लेकर गोईलकेरा में ग्रामीणों का अनिश्चितकालीन रेल चक्का जाम, कई ट्रेनें प्रभावित

पुलिस अधीक्षक अजय लिंडा ने कहा कि घायल जवान को एयरलिफ्ट कर इलाज के लिए रांची भेज दिया गया है. साथ ही पुलिस व सुरक्षा बलों का नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान चलाया जा रहा है. एसपी ने बताया कि जिस जगह पर यह मुठभेड़ हुयी है, वह पश्चिमी सिंहभूम, सरायकेला-खरसावां व खूंटी जिला से मिलता है. सूत्रों की मानें घना जंगल व तीन जिलों के सीमाना क्षेत्र में होने के कारण यह स्थान नक्सलियों के लिए सबसे सुरक्षित और पनाह स्थल माना जाता है. इसे ट्राई जंक्शन भी कहा जाता है. फिलहाल दोपहर बाद पुलिस ने नक्सलियों के खिलाफ अपनी कार्रवाई और भी तेज कर दी है.

Posted By : Guru Swarup Mishra

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें