25.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

किरीबुरु में बकरी का दूध पीते बछड़े को देख आप भी चौंक जायेंगे, बना चर्चा का विषय

Jharkhand News, Kiriburu News : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत किरीबुरु में बकरी और बछड़े के बीच की जुगलबंदी देखते ही बनती है. किरीबुरु निवासी अब्दुल उर्फ सोनू की पालतू बकरी का दूध बछड़ा रोजाना पीता है. बछड़े द्वारा बकरी का दूध पीने की घटना को लोग बड़े चाव से देखते हैं. लोग कहते हैं कि मां की ममता के आगे सब फीका होता है. फिर वो चाहे कोई भी हो. मां की ममता सबके लिए समान होती है. वह किसी में भेदभाव नहीं रखती. इंसान ही नहीं जानवरों में भी ममता के कई दृश्य देखने को मिल जाते हैं.

Jharkhand News, Kiriburu News, किरीबुरु (शैलेश सिंह) : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत किरीबुरु में बकरी और बछड़े के बीच की जुगलबंदी देखते ही बनती है. किरीबुरु निवासी अब्दुल उर्फ सोनू की पालतू बकरी का दूध बछड़ा रोजाना पीता है. बछड़े द्वारा बकरी का दूध पीने की घटना को लोग बड़े चाव से देखते हैं. लोग कहते हैं कि मां की ममता के आगे सब फीका होता है. फिर वो चाहे कोई भी हो. मां की ममता सबके लिए समान होती है. वह किसी में भेदभाव नहीं रखती. इंसान ही नहीं जानवरों में भी ममता के कई दृश्य देखने को मिल जाते हैं.

किरीबुरु निवासी अब्दुल उर्फ सोनू फ्रिज, एयर कंडीशन, कूलर आदि इलेक्ट्रानिक एवं इलेक्ट्रिकल सामानों की मरम्मति आदि का कार्य करते हैं. सोनू के घर जानवरों में ममता के दृश्य रोजाना देखने को मिल जाते हैं. सोनू अपने घर में बकरी और बछड़े को पाल रखे हैं. बकरी रोजाना अपना दूध अपने बच्चों के अलावा बछड़े को भी आराम से पिलाती है.

सबसे आश्चर्य की बात है कि बकरी जिस बछड़े को स्तनपान कराती है उस बछड़े की मां तथा बकरी का बच्चा दोनों जीवित एवं स्वस्थ हैं. इसके बावजूद गाय का बछड़ा अपनी मां का स्तनपान नहीं कर हर दिन 2-3 उक्त बकरी का स्तनपान करने चला आता है, जिसे बकरी उस बछड़े को बहुत प्यार से न सिर्फ स्तनपान कराती है, बल्कि स्तनपान कराने के लिए बछड़े का इंतजार भी करती है.

Also Read: Corona Vaccination In Jharkhand : झारखंड में कोरोना टीकाकरण अभियान, वैक्सीन को सीएम हेमंत सोरेन ने बताया वरदान

इस नजारे को देख आसपास के लोग कहते हैं कि मां तो आखिर मां होती है जो अपने बच्चे के साथ-साथ दूसरे के बच्चे को भी बराबर का प्यार देकर मां शब्द को सार्थक बना रही है. गाय का बछड़ा इसी बकरी का स्तनपान कर बड़ा हुआ है. सोनू के बेटे हमजा ने बताया कि बकरी का स्तनपान कर बछड़ा अपनी मां के साथ जंगल में चरने चला जाता है और वापस लौटने के बाद दोबारा बकरी का स्तनपान करता है. बकरी भी स्तनपान कराने के लिए बछड़े का इंतजार करती रहती है.

Posted By : Samir Ranjan.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें