22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

भाकपा माओवादी के खिलाफ झारखंड पुलिस को मिली बड़ी कामयाबी, 6 हार्डकोर नक्सली गिरफ्तार, डेटोनेटर बरामद

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि आम सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा टोंटो प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगड़ाहातु में छापामारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के जन मिलिसिया कमांडर रेंगड़ाहातु के मुंडासाई टोला निवासी दामु कोड़ा उर्फ जुड्डु कोड़ा व बीरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा को गिरफ्तार किया गया.

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम पुलिस को माओवादियों के खिलाफ सर्च अभियान में बड़ी सफलता हाथ लगी है. पुलिस ने इस मामले में 6 हार्डकोर नक्सलियों को गिरफ्तार किया है. इनमें बोज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज, तुरी देवगम, पालसिंह हेम्ब्रम, दामु कोड़ा उर्फ जुडु कोड़ा व बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा शामिल हैं. इनके पास से डेटोनेटर व जिलेटिन बरामद किया गया है. नक्सलियों की गिरफ्तारी के बाद पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने शनिवार की शाम अपने कार्यालय कक्ष में प्रेस कॉन्फ्रेंस कर ये जानकारी दी.

पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

पुलिस को यह सफलता नक्सलियों के जन मिलिसिया कमांडर के दस्ते के खिलाफ मिली सूचना से हासिल हुई है. एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के कमांडर को विस्फोटक सामग्री पहुंचाने वाले भाकपा माओवादी के सक्रिय सदस्यों की गिरफ्तारी के लिये एक टीम का गठन किया गया था. इस टीम के सदस्यों द्वारा बारीपोखरी जाने वाली सड़क पर नाकेबंदी कर टोंटो प्रखंड के तुंबाहाका के बॉज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, पिता काटे हेम्ब्रम को दौड़ाकर पकड़ा गया. पकड़े गये प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के सदस्य के पास से पुलिस को लक्षित कर विस्फोट किये जाने वाले आईईडी ब्लास्ट के लिये प्रयुक्त दो डेटोनेटर व दो जिलेटिन बरामद किया गया.

Also Read: सीएम हेमंत की खतियानी जोहार यात्रा, 1932 का खतियान, शिबू सोरेन व लालू यादव पर क्या बोले पूर्व सांसद सूरज मंडल

रेंगड़ाहातु से गिरफ्तार हुआ जन मिलिसिया कमांडर

पुलिस अधीक्षक ने बताया कि एक आम सूचना के आधार पर गठित टीम द्वारा टोंटो प्रखंड के घोर नक्सल प्रभावित क्षेत्र रेंगड़ाहातु में छापामारी कर प्रतिबंधित संगठन भाकपा माओवादी के जन मिलिसिया कमांडर रेंगड़ाहातु के मुंडासाई टोला निवासी दामु कोड़ा उर्फ जुड्डु कोड़ा व बीरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा को गिरफ्तार किया गया. गिरफ्तार दोनों माओदियों ने स्वीकारोक्ति बयान में बताया कि 12 फरवरी को टोंटो थाना क्षेत्र के चिरुईड़कीर टोला में सड़क निर्माण में लगे वाहन को तेल छिड़कर जलाने व माह जनवरी 2022 में तुम्बाहाका जंगल में दिसंबर 2022 में रेंगड़ाहातु के कोचाबाद जंगल व जून 2021 में रेंगड़ाहातु के सिमी लोहार गौरुवांग जंगल में पुलिस पार्टी के साथ हुई मुठभेड़ में दस्ता के सदस्यों के साथ शामिल थे.

Also Read: झारखंड का एक गांव, जहां शादी से लोग करते हैं परहेज, गर्भवती महिलाएं भी तोड़ चुकी हैं दम, वजह जान चौंक जाएंगे

गिरफ्तार माओवादियों का विवरण

– बोज हेम्ब्रम उर्फ किशुन हेम्ब्रम, पिता काटे हेम्ब्रम, गांव- तुम्बाहाका

– डुबराज हेम्ब्रम उर्फ डुबराज पिता- जयपाल हेम्ब्रम, गांव- तुम्बाहाका

– तुरी देवगम, पिता मांगता देवगम, गांव- सारजोमबुरु

– पालसिंह हेम्ब्रम, पिता कयरा हेम्ब्रम, गांव- तुम्बाहाका

– दामु कोड़ा उर्फ जुडु कोड़ा, उम्र 35 वर्ष, पिता श्रीधर कोड़ा, गांव- रेंगडाहातु,टोला- मुंडासाई

– बिरसिंह उर्फ छोटा कोड़ा, उम्र करीब 35 वर्ष, पिता शितल उर्फ बेहरा कोड़ा, रैंगड़ाहातु टोला मुंडासाई, टोंटो

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें