Jharkhand Weather News, पश्चिमी सिंहभूम न्यूज (शैलेश सिंह) : झारखंड के कई जिलों में आज गुरुवार को भारी बारिश हो रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरू इलाके में भी भारी बारिश हो रही है. मेघाहातुबुरु में घने कोहरे छाये हुए हैं. इससे दिन में शाम सा नजारा दिख रहा है. लोगों को सड़क पर वाहन चलाना मुश्किल हो रहा है. यही वजह है कि गाड़ियां लाइट जलाकर सड़कों पर चल रही हैं.
पश्चिमी सिंहभूम जिले के किरीबुरु में मौसम का मिजाज बदला हुआ है. मेघाहातुबुरु में घने कोहरे छाये हुए हैं. दस मीटर दूर तक के लोगों को देख पाना मुश्किल हो रहा है. तमाम वाहनें लाइट जलाकर दुर्घटना से बचने के लिये चलने को मजबूर हैं. लगभग साढ़े तीन बजे ही अंधेरा छा गया है. इससे सड़कों पर वीरानी छा गयी है. मेघाहातुबुरु शहर में भारी बारिश हो रही है.
Also Read: Jharkhand Weather Forecast : झारखंड में मेघ गर्जन के साथ आज इन जिलों में हो सकती है भारी बारिश, वज्रपात की भी है आशंका, मौसम विभाग ने जारी किया Orange Alertमौसम विभाग के अनुसार राज्य में प्रत्येक वर्ष जून में अच्छी बारिश हुई है. झारखंड में जून के महीने में वर्ष 2012 में 108.5 मिमी, वर्ष 2013 में 360 मिमी, वर्ष 2014 में 175.8 मिमी, वर्ष 2015 में 281.7 मिमी, वर्ष 2016 में 158.2 मिमी, वर्ष 2017 में 172.3 मिमी, वर्ष 2018 में 110.6 मिमी, वर्ष 2019 में 124 मिमी, 2020 में 311.1 मिमी वर्षा हुई थी.
Also Read: JAC 10th 12th Result 2021 : झारखंड में 9वीं और 11वीं के आधार पर मैट्रिक व इंटर का रिजल्ट जारी करना होगा कितना आसानPosted By : Guru Swarup Mishra