15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड: सांसद गीता कोड़ा ने नकटी डैम में पर्यटन सह नौका विहार का किया उद्घाटन, बोलीं-रोजगार को रुकेगा पलायन

सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पर्यटन को लेकर झारखंड में असीम संभावनाएं हैं. सिंहभूम में सारंडा, पोड़ाहाट जैसे जंगल हैं. अनेक जलाशय, नदी व डैम हैं. इनका विकास किया जाना है, ताकि पर्यटक यहां आनंद ले सकें और स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके.

बंदगांव, अनिल तिवारी: पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड के नकटी डैम में अधिष्ठापित पर्यटन सह नौकाविहार का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा ने किया. इसके साथ ही मछली पालन के लिए जीरा भी छोड़ा गया. सांसद गीता कोड़ा ने कहा कि पर्यटन को लेकर झारखंड में असीम संभावनाएं हैं. विशेष रूप से सिंहभूम में जहां सारंडा, पोड़ाहाट जैसे जंगल हैं. अनेक जलाशय, नदी व डैम हैं. इनका विकास किया जाना है, ताकि पर्यटक यहां आनंद ले सकें और स्थानीय लोगों को रोजगार भी उपलब्ध हो सके. इसके साथ ही पलायन भी रोका जा सके. मौके पर उपायुक्त अनन्य मित्तल, विधायक प्रतिनिधि सन्नी उरांव, जिला 20 सूत्री सदस्य त्रिशानु राय, जिप सदस्य सदस्य बसंती पूर्ति, मुखिया मिथुन गागराई, नजारत उपसमाहर्ता जयंत रंजन, जिला खेल पदाधिकारी खुशहेंन्द्र सोनकेसरी, विजय सिंह गागराई, 20 सूत्री अध्यक्ष दोराय जोंको सहित जनप्रतिनिधि और स्थानीय ग्रामीण उपस्थित थे.

पर्यटन से स्थानीय लोगों को मिलेगा रोजगार

डीसी अनन्य मित्तल ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए कहा कि जिला प्रशासन पर्यटन के क्षेत्र में अनेक कदम उठा रहा है. पिकनिक के समय को देखते हुए आज पर्यटन सह नौका विहार का उद्घाटन सांसद गीता कोड़ा द्वारा किया गया है. जिला प्रशासन का प्रयास है कि यहां के स्थानीय लोग पर्यटन के माध्यम से रोजगार प्राप्त कर सकें. नकटी जलाशय में जिले के लोगों के साथ-साथ बाहर के लोग भी आकर मनोरम दृश्य का आनंद ले सकते हैं.

Also Read: झारखंड: टीपीसी का हार्डकोर नक्सली कुलेश्वर कुमार यादव पलामू से अरेस्ट, लोहरदगा पुलिस को ऐसे मिली कामयाबी

इस मौके पर ये थे मौजूद

इस मौके पर मुख्य रूप से बीडीओ गिरजानंद किस्कु, लाल बाबू दास, कांग्रेस जिलाध्यक्ष चन्द्रशेखर दास, बंदगांव प्रखंड अध्यक्ष जदुराय मुन्डरी, झींकपानी प्रखंड अध्यक्ष सिकुर गोप, युवा कांग्रेस जिलाध्यक्ष प्रीतम बांकिरा, जिला प्रवक्ता जितेंद्रनाथ ओझा, युवा अध्यक्ष रवि मुंडारी, प्रखंड बीस सूत्री सदस्य महेश साहू, युवा कांग्रेस जिला सचिव अली महतो,आशीशन हपदगड़ा, बुधराम बोदरा, जयलाल मुंडु,कर्म सिंह मुंडरी,धरम सिंह, चक्रधरपुर नगर अध्यक्ष अमन महतो, सन्नी राॅबर्ट अंथोनी, संदीप महतो, आदि उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड: जलवायु परिवर्तन की समस्या पर क्या बोले राष्ट्रीय स्वाभिमान आंदोलन के संस्थापक केएन गोविंदाचार्य?

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें