15 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, 6 आईईडी बम बरामद, सुरक्षा बलों को सर्च ऑपरेशन में मिली सफलता

पश्चिमी सिंहभूम में जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये छह केजी के चार व पांच केजी के दो सहित कुल छह आईईडी बम बरामद किया गया है. इसके साथ ही रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और तीर लगे छह स्पाइक हॉल भी बरामद किया है.

चाईबासा, सुनील सिन्हा. पश्चिमी सिंहभूम की पुलिस व सुरक्षाबलों ने शनिवार को एक बार फिर टोंटो थानांतर्गत कोल्हान वन क्षेत्र के पटातारोब से तुम्बाहाका गांव जानेवाले मार्ग के आसपास जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों द्वारा पूर्व में लगाये गये छह केजी के चार व पांच केजी के दो सहित कुल छह आईईडी बम बरामद किया है. इसके साथ ही रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और तीर लगे छह स्पाइक हॉल भी बरामद किया है. इन विस्फोटकों व स्पाइक हॉल को मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.

पांच दिनों में 165 आईईडी बम हुए बरामद

नक्सलियों ने आईईडी प्रेशर बम व स्पाइक हॉल को पुलिस व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से जंगल में लगाकर रखा था. पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस व सुरक्षा बलों ने पिछले पांच दिनों से चलाये जा रहे नक्सलियों के खिलाफ इस अभियान में अब तक कुल में 165 आईईडी प्रेशर बम व 26 स्पाइक हॉल बरामद कर नष्ट किया है. पुलिस अधीक्षक आशुतोश शेखर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा है कि नक्सलियों के खिलाफ यह अभियान जारी रहेगा.

Also Read: झारखंड: सुरक्षा बलों के खिलाफ नक्सलियों की साजिश फिर नाकाम, सर्च ऑपरेशन में जंगल से 11 आईईडी बम बरामद

सर्च ऑपरेशन में मिल रही लगातार सफलता

आपको बता दें कि कोल्हान वन क्षेत्र के टोंटो व गोइलकेरा के सीमावर्ती क्षेत्र में घूम रहे प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडे, अजय महतो व सागेन अंगरिया के दस्ता के खिलाफ पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा पिछले 11 जनवरी से अभियान चलाया जा रहा था. जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा 27 मई से टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका गांव व अंजदबेड़ा के सीमावर्त्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानांतर्गतकुईड़ा एवं मारादिरी गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र में प्रारंभ किया गया है. इस अभियान के तहत पुलिस को आये दिन नक्सलियों द्वारा बिछाये गये आईईडी प्रेशर बम व स्पाइक हॉल मिल रहे हैं. इस अभियान में जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा बटालियन 209, 203 के अलावा सीआरपीएफ 197,193, 174, 134, 60 व 07 बटालियन के जवान भी शामिल थे.

Also Read: विनोबा भावे यूनिवर्सिटी का प्रभार ग्रहण कर बोले आरयू के वीसी प्रो अजीत कुमार सिन्हा, ये होगी प्राथमिकता

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें