19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड में नक्सलियों की साजिश एक बार फिर नाकाम, पुलिस ने बरामद किए तीन आईईडी बम व 18 स्पाइक होल

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा गोइलकेरा थानांतर्गत हाथीबुरू से लोवाबेड़ा मार्ग पर जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में आज पुलिस को सफलता मिली है.

चाईबासा, सुनील सिन्हा: पश्चिमी सिंहभूम जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा बीते 27 मई से टोंटो थानांर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा के सीमावर्त्ती क्षेत्र के अलावा गोईलकेरा के कुईड़ा एवं मारादिरी के सीमावर्त्ती क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ लगातार अभियान चलाया जा रहा है. इस अभियान के क्रम में शुक्रवार को एक बार फिर तीन आईईडी बम व 18 स्पाइक होल बरामद किए गए हैं. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी.

तीन आईईडी बम व 18 स्पाइक होल बरामद

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने जानकारी देते हुए बताया कि शुक्रवार को जिला पुलिस व सुरक्षाबलों द्वारा गोइलकेरा थानांतर्गत हाथीबुरू से लोवाबेड़ा मार्ग पर जंगली और पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा था. इसी क्रम में रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और तीर लगे छह स्पाइक होल बरामद किए गए हैं. इसके साथ ही दो आईईडी बम भी बरामद किये गये हैं. इसी तरह टोंटो थाना क्षेत्र के तुम्बाहाका गांव से सरजोमबुरू बीच भी अभियान के क्रम में एक आईईडी बम व रास्ते में गड्ढा कर लोहे की रॉड और तीर लगे 12 स्पाइक होल बरामद किए गए हैं.

Also Read: झारखंड: पुलिस-नक्सली मुठभेड़, हथियार व गोलियां बरामद, भाग निकला 15 लाख का इनामी टीपीसी कमांडर आक्रमण गंझू‌

सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने की कोशिश

एसपी ने बताया कि नक्सलियों द्वारा ये आईईडी बम व स्पाइक होल पुलिस व सुरक्षा बलों को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाया गया था. उन्होंने बताया कि बरामद इन विस्फोटकों को बरामद करने के बाद बम निरोधक दस्ता द्वारा सुरक्षा के दृष्टिकोण से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है. उन्होंने बताया कि बरामद आईईडी बम 10, 08 व 06 केजी के थे. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ चलाया जा रहा यह अभियान जारी रहेगा.

Also Read: झारखंड: तीन शिशुओं की मौत से आक्रोशित परिजनों का देव क्लिनिक में हंगामा, डॉक्टर पर लापरवाही का लगाया आरोप

नक्सलियों के खिलाफ छह माह से जारी है अभियान

एसपी ने बताया कि प्रतिबंधित भाकपा माओवादी नक्सली संगठन के शीर्ष नेता मिसिर बेसरा, अनमोल, मोछु, चमन, कांडेय अश्विन व सागेन अंगरिया का दस्ता कोल्हान क्षेत्र में विध्वंसक गतिविधियों के लिये भ्रमणशील है. लिहाजा 11 दिसंबर से ही जिला पुलिस, कोबरा 209, 203 व 205 बटालियन, झारखंड जगुआर, सीआरपीएफ 80, 197, 157, 174, 193, 07 व 26 बटालियन की टीम का संयुक्त अभियान दल गठित कर लगातार अभियान चलाया जा रहा है.

अभियान दल में ये थे शामिल

इस अभियान में जिला पुलिस, झारखंड जगुआर, कोबरा 209, 203 बटालियन व सीआरपीएफ 197, 193, 174, 157, 134, 60 व 07 बटालियन के अलावा सीआरपीएफ 197 एवं 60 बटालियन के जवान शामिल थे. अभियान में बम निरोधक दस्ता के जवान भी शामिल थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें