19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नक्सलियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, कोल्हान जंगल से सुरक्षा बलों ने बरामद किए दो आईईडी बम

पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से बताया कि कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र व गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा एवं मारादिरीग गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र में 27 मई से शुरू किया गया है.

चाईबासा, सुनील सिन्हा: झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले में नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी है. इसमें पुलिस को लगातार सफलता मिल रही है. कोल्हान जंगल में नक्सलियों की ओर से पुलिस को नुकसान पहुंचाने के उद्देश्य से लगाए गए दो आईईडी बम बरामद किए गए हैं. इस तरह एक बार फिर नक्सलियों की साजिश झारखंड पुलिस ने नाकाम कर दी है. ये जानकारी पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने दी. उन्होंने कहा कि नक्सलियों के खिलाफ पुलिस का अभियान जारी रहेगा.

कोल्हान जंगल से दो आईईडी बम बरामद

झारखंड के पश्चिमी सिंहभूम जिले के कोल्हान जंगल क्षेत्र के गोईलकेरा थानांतर्गत रेला पारल गांव के आसपास जंगली व पहाड़ी क्षेत्र में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान जारी है. जिला पुलिस व सुरक्षा बल न केवल नक्सलियों का पीछा कर रहे हैं, बल्कि नक्सलियों द्वारा जंगल में बिछाये गये आईईडी व स्पाइक होल को भी ढूंढकर नष्ट कर रही है. इसी क्रम में शुक्रवार को नक्सलियों द्वारा सुरक्षा बलों को निशाना बनाने के लिये लगाये गये 4-5 केजी के दो आईईडी बम बरामद किया गया है. बरामद दोनों आईईडी बम को बम निरोधक दस्ते की सहायता से मौके पर ही नष्ट कर दिया गया है.

Also Read: भाकपा माओवादियों की साजिश झारखंड में फिर नाकाम, दो आईईडी बम बरामद, अब तक मिल चुके हैं 169 आईईडी बम

27 मई से जारी है नक्सलियों के खिलाफ अभियान

पश्चिमी सिंहभूम जिले के पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर से बताया कि कोल्हान जंगल में नक्सलियों के खिलाफ सर्च अभियान लगातार जारी है. उन्होंने बताया कि यह अभियान टोंटो थानांतर्गत तुम्बाहाका एवं अंजदबेड़ा गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र तथा गोईलकेरा थानांतर्गत कुईड़ा एवं मारादिरीग गांव के सीमावर्त्ती क्षेत्र में 27 मई से प्रारंभ किया गया है, जो अभी भी जारी है.

Also Read: नमन दिवस: मौत के बाद भी जिनकी आंखों ने दूसरों को दी नयी जिंदगी, रिम्स मरणोपरांत उन्हें करेगा सम्मानित

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें