15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : चाईबासा में नक्सलियों ने की रिटार्यड बीएसएफ जवान की हत्या, सीएम के दौरे से पहले दिया घटना को अंजाम

15-20 की संख्या में हथियारबंद नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान सुखलाल पूर्ति को घेर लिया. जवान ने घर को पूरी तरह बंद रखा था, लेकिन नक्सली घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और जवान को गोलियों से छलनी कर दिया. जवान की हत्या के बाद नक्सली पर्चे भी छोड़ गए हैं.

गोइलकेरा (पश्चिमी सिंहभूम), संजय पांडेय : पूर्वी सिंहभूम के गोइलकेरा प्रखंड में नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान सुखलाल पूर्ति की गोली मारकर हत्या कर दी. जवान सुखलाल पूर्ति को उसके घर में घुसकर गोली मारी गई है, जिससे उनकी मौत हो गई. नक्सलियों ने गुरुवार की देर रात घटना को अंजाम दिया.

15-20 नक्सलियों ने जवान को घेरा

जानकारी के मुताबिक, गोइलकेरा प्रखंड अंतर्गत कदमडीहा पंचायत के काशीजोड़ा गांव में गुरुवार, 7 सितंबर की रात को 15-20 की संख्या में नक्सली आ धमके. जिसके बाद हथियारबंद नक्सलियों ने बीएसएफ के रिटायर्ड जवान सुखलाल पूर्ति (50 वर्ष) को घेर लिया. जवान ने घर को पूरी तरह बंद रखा था, लेकिन नक्सली घर के दरवाजे को तोड़कर अंदर घुसे और जवान को गोलियों से छलनी कर दिया.

हत्या के बाद पर्चे भी छोड़ गए नक्सली

जवान की हत्या के बाद नक्सली पर्चे भी छोड़ गए हैं, जिसमें जवान पर पुलिस मुखबिरी का आरोप लगाया गया है. इधर घटना की खबर मिलते ही पुलिस सुबह 8 बजे मृतक जवान के घर पहुंची. कासीजोड़ा गांव, गोइलकेरा चाईबासा मुख्य मार्ग में बसा गांव, जहां से सीआरपीएफ कैंप की दो बटालियन 5 से 8 किलोमीटर के दायरे में हैं.

मुख्यमंत्री के दौरे से पहले चाईबासा में घटना

बता दें कि आज, 8 सितंबर सीएम हेमंत सोरेन का चाईबासा दौरा भी है. हेमंत सोरेन आज गुवा गोलीकांड के शहीदों को श्रद्धांजलि देंगे. इसके अलावा भी सीएम के कई कार्यक्रम हैं. सीएम के चाईबासा दौरे से ठीक पहले नक्सलियों ने बड़ी घटना को अंजाम दिया है.

Also Read: झारखंड-बिहार के बॉर्डर से हार्डकोर नक्सली जोसेफ मरांडी समेत दो गिरफ्तार, नक्सली चिट्ठी ड्राफ्टिंग में था माहिर

सीएम हेमंत सोरेन 95 योजनाओं का करेंगे शिलान्यास

मुख्यमंत्री आज दोपहर एक बजे हेलीकॉप्टर से गुवा पहुंचेंगे. उनके साथ काबीना मंत्री जोबा मांझी व परिवहन मंत्री चंपाई सोरेन भी पहुंचेंगे. शहीदों को श्रद्धांजलि देने के बाद गुवा फुटबॉल मैदान पहुंचेंगे. यहां सभा को संबोधित करेंगे. इस दौरान मानकी- मुंडा के बीच बाइक वितरण करेंगे. साथ ही महिला समूहों के बीच परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा. इसके अलावा मुख्यमंत्री 95 योजनाओं का शिलान्यास करेंगे. इसकी प्राक्कलन राशि 3,67,99,15,000/- है, जबकि 38,12,43,300 रुपये की योजनाओं का उद्घाटन भी करेंगे. इसके अलावा 2,82,27,35,400 रुपये की परिसंपत्तियों का वितरण किया जायेगा.

समारोह में 15 हजार कार्यकर्ता होंगे शामिल

कार्यक्रम में विधायक सुखराम उरांव, विधायक दीपक बिरुवा, विधायक निरल पूर्ति, विधायक दशरथ गागराई, विधायक सोनाराम सिंकू, पूर्व मुख्यमंत्री मधु कोड़ा सहित झामुमो के करीब 15 हजार कार्यकर्ता शामिल होंगे. कार्यक्रम को लेकर गुवा में 16 स्थानों पर बैरियर लगाया गया है. गुवा फुटबॉल मैदान में भव्य पंडाल बनाया गया है. इसके अलावा वाहनों की पार्किंग की व्यवस्था की गयी है.

अधिकारियों ने किया स्थल निरीक्षण

सुरक्षा के लिहाज से पर्याप्त संख्या में पुलिस बलों को तैनात किया गया है. इससे पहले गुरुवार को कोल्हान के प्रमंडलीय आयुक्त मनोज कुमार, डीआइजी अजय लिंडा, उपायुक्त अनन्य मित्तल व पुलिस अधीक्षक आशुतोष शेखर ने हेलीपैड, शहीद स्थल व कार्यक्रम स्थल का निरीक्षण किया. कार्यक्रम में तैनात पदाधिकारियों को आवश्यक दिशा-निर्देश भी दिये.

Also Read: गुवा गोलीकांड: अस्पताल से निकाल आठ आदिवासियों को भून दिया था पुलिस ने

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें