24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

झारखंड : 7 साल में भी नहीं बन पायी डेढ़ किलोमीटर सड़क, पश्चिमी सिंहभूम के तिलोपेदा गांव का हाल

पश्चिमी सिंहभूम के तिलोपोदा गांव में सात साल भी डेढ़ किलोमीटर सड़क नहीं बन पायी. सड़क निर्माण की राशि भी ठेकेदार निकाल लिये, पर आज तक सड़क अधूरी है. सरकारी आश्वासन समिति के निरीक्षण के दौरान यह बात सामने आयी है. समिति के सभापति विधायक दीपक बिरुवा ने ठेकेदार के खिलाफ कार्रवाई की बात कही.

बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम), अनिल तिवारी : पश्चिमी सिंहभूम जिला अंतर्गत अति नक्सल प्रभावित क्षेत्र लांडुपोदा पंचायत के तिलोपोदा गांव में पिछले सात साल से डेढ़ किलोमीटर सड़क भी नहीं बन पायी है. यह खुलासा विधानसभा अध्यक्ष द्वारा गठित सरकारी आश्वासन समिति के सभापति विधायक दीपक बिरुवा के नेतृत्व में सड़क निरीक्षण के दौरान हुआा. निरीक्षण के दौरान ग्रामीणों ने विधायक दीपक बिरुवा को बताया कि बाईंसाई से तिलोपोदा तक डेढ़ किलोमीटर सड़क का निर्माण कार्य 2016 में शुरू हुआ, लेकिन अब तक नहीं बन पाया. राशि की निकासी के बावजूद भी अब तक यहां सड़क का निर्माण नहीं हो पाया है. जिससे ग्रामीणों को आवागमन में काफी दिक्कतें हो रही है. इसकी शिकायत उन्होंने उपायुक्त समेत सभी को दिया था.

ठेकेदार पर होगी कानूनी कार्रवाई

इस पर समिति के सभापति विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सरकारी आश्वासन समिति को जानकारी मिलने के बाद ही यहां जांच की जा रही है. यह सड़क का नहीं बनना यह काफी दुर्भाग्यपूर्ण है. साथ ही कहा कि नारायण कंस्ट्रक्शन जिन्होंने आधा अधूरा सड़क का निर्माण किया है, उस पर कानूनी कार्रवाई की जाएगी. कहा कि राशि समेत अन्य मामलों की जांच समिति कर रही है.

अपूर्ण सड़क निर्माण में दोषी पाये जाने वालों पर होगी कार्रवाई

समिति के अन्य सदस्य लातेहार विधायक बैद्यनाथ राम ने सहायक अभियंता, कार्यपालक अभियंता एवं कनीय अभियंता से भी विस्तार पूर्वक जानकारी लिया. उन्होंने कहा इस सड़क के घटिया निर्माण में जो भी कर्मचारी या पदाधिकारी दोषी पाये जाएंगे, उस पर कार्रवाई की जाएगी. इस मौके पर अवर सचिव शाह सहाय, कार्यपालक अभियंता चंदन कुमार, सहायक अभियंता दुर्गा सोरेन, कनीय अभियंता महेश रविदास ,बीडीओ गिरजानंद किस्कु, एई प्रेम उपाध्याय,जेईई अरुण बिरुली,नाजिर लाल बाबू दास,मुखिया कुश पूर्ति, पंचायत सचिव सदानंद होता समेत प्रखंड कर्मी उपस्थित थे.

Also Read: झारखंड : बर्खास्तगी के खिलाफ लोको रनिंग कर्मियों का गोमो के क्रू लॉबी के सामने प्रदर्शन, आंदोलन की दी चेतावनी

कराईकेला में समन्वय समिति को ग्रामीणों ने बताई समस्या

कराईकेला बाजार परिसर में ग्रामीणों ने सरकारी आश्वासन समिति के सभापति विधायक दीपक बिरुवा एवं सदस्य विधायक बैद्यनाथ राम को क्षेत्र की विभिन्न समस्या से अवगत कराया. ग्रामीणों ने कहा कि कराईकेला मुख्य बाजार से लेकर बोउरीसाईं चौक तक आधा किलोमीटर सड़क का निर्माण, तहसील कचहरी भवन की स्थिति काफी जर्जर है उसकी भवन निर्माण एवं कराईकेला लैम्प्स गोदाम का निर्माण समेत अन्य मांगे रखी. सारी समस्या सुनने के पश्चात विधायक दीपक बिरुवा ने कहा कि सभी समस्या को उपायुक्त के समक्ष रखकर समस्या का निदान जल्द से जल्द किया जाएगा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें