बंदगांव (पश्चिमी सिंहभूम) अनिल तिवारी. पुलिस व पीएलएफआई नक्सलियों के बीच शनिवार देर रात 11 बजे भीषण मुठभेड़ हो गयी. दोनों तरफ से 30-35 राउंड गोलियां चली हैं. पुलिस के नक्सलियों पर भारी पड़ते ही नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए. इस दौरान पुलिस ने एक राइफल व नक्सली सामग्री बरामद की है. मुठभेड़ के बाद पुलिस सर्च ऑपरेशन चला रही है. पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस को सफलता मिली है. आगे नक्सलियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा.
बांगुर जंगल के समीप पुलिस से नक्सलियों की मुठभेड़
घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार पश्चिमी सिंहभूम जिले के घोर नक्सल प्रभावित बांगुर जंगल में दिकी लता गांव के समीप पीएलएफआई एरिया कमांडर रोडे एवं लंबू पीएलएफआई नक्सलियों के एक ग्रुप के आने की सूचना पुलिस को मिली थी. इसी सूचना पर पुलिस मौके पर पहुंची, तो पुलिस को देखते ही नक्सली फायरिंग करने लगे. जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी फायरिंग की. पुलिस को भारी पड़ता देख नक्सली भाग खड़े हुए.
अंधेरा का फायदा उठाकर भागे नक्सली
घटना के बाद 109 बटालियन सीआरपीएफ, जैप और झारखंड पुलिस के जवानों के साथ बंदगांव थाना प्रभारी विकास कुमार के नेतृत्व में देर रात नक्सलियों के विरुद्ध सर्च अभियान चलाया गया. इस दौरान कनसिया और दिकीलता गांव के बीच बांगुर जंगल में पुलिस और नक्सलियों आमने-सामने हो गए. दोनों तरफ से 30 से 35 राउंड गोलियां चलीं. घटना के बाद अंधेरा का फायदा उठाते हुए नक्सली जंगल की ओर भाग खड़े हुए. बाद में पुलिस ने सर्च अभियान शुरू किया तो नक्सलियों की एक राइफल ,गोली, वर्दी और अन्य सामग्री बरामद की गयी है. हालांकि इस घटना में किसी के हताहत होने की सूचना नहीं है. इस संबंध में पश्चिमी सिंहभूम जिले के एसपी आशुतोष शेखर ने कहा कि पुलिस को सफलता मिली है. आगे नक्सलियों के विरूद्ध अभियान जारी रहेगा.