19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

लगातार बारिश से पश्चिमी सिंहभूम के हिरनी फॉल में बढ़ा पानी, जानें रांची से कितनी दूरी पर है जलप्रपात

लगातार बारिश से पश्चिमी सिंहभूम का हिरनी फॉल पानी से लबालब है. उफनाए हिरनी फॉल में पानी झरने से चार मीटर ऊपर से गिर रहा है. यहां की प्राकृतिक खूबसूरती और शांतिपूर्ण वातावरण पर्यटकों का मन मोह लेते हैं. रांची से 75 किलोमीटर की दूरी पर इस फॉल में जाने का उत्तम साधन वाहन है.

Jharkhand Tourism News: लगातार हो रही बारिश के कारण पश्चिमी सिंहभूम अंतर्गत बंदगांव प्रखंड के हिरनी फॉल में पानी बढ़ गया है. लगातार बारिश होने के कारण पहाड़ी नदियां भर गई है. इस कारण हिरनी फॉल के झरना से चार मीटर ऊपर से पानी बाहर बह रहा है. वहीं, सुरक्षा की दृष्टि से किसी को भी इस फॉल के झरने की ओर जाने नहीं दिया जा रहा है. हिरनी फॉल में तैनात सुरक्षाकर्मी लगातार नजर बनाए हुए हैं.

उफनते हिरनी फॉल के कारण फिलहाल पर्यटकों के एंट्री पर रोक

मालूम हो कि बुधवार की देर शाम से क्षेत्र में तेज बारिश हो रही है. हिरनी फॉल के झरने का पानी सीधे नदी में गिर रहा है. हालांकि, अभी तक किसी तरह की कोई नुकसान नहीं हुआ है. वहीं, हिरनी फॉल के उफनाने की सूचना पर प्रशासन द्वारा भी सुरक्षा बढ़ा दिया गया है. यहां आमलोगों की एंट्री पर फिलहाल रोक लगा दी गयी है. वहीं, फॉल के नजदीक बस्ती में रहने वालों को भी सतर्क कर दिया गया है.

हिरनी फॉल में बढ़ा पानी

हिरनी फॉल पर्यटकों के लिए एक दार्शनिक स्थल है. यहां पर्यावरण का आनंद लेने के लिए दूर-दराज से पर्यटक आते हैं. बरसात के दिनों में यह क्षेत्र काफी सुहावना हो जाता है. बारिश के मौसम में हिरनी फॉल में जलस्तर काफी बढ़ जाता है. लेकिन, पिछले दिनों से लगातार बारिश से हिरनी फॉल में पानी का स्तर काफी बढ़ने से कुछ भी घटना होने की संभावना बढ़ जाती है. जिस कारण पर्यटकों को हिरनी फॉल के समीप जाने की मनाही रहती है. यह फॉल घने जंगल में स्थित होने के कारण यहां का दृश्य काफी सुहावना होता है. जिस कारण लोग जंगल का एवं फॉल का आनंद लेने आते हैं.

Also Read: Sawan 2022: बाबा बैद्यनाथ की स्पर्श पूजा कल से शुरू, 28वें दिन एक लाख से अधिक कावंरियों ने किया जलार्पण

कहां है हिरनी फॉल

रांची से 75 किलोमीटर दूर रांची-चाईबासा रोड पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड अंतर्गत डोम्बारी गांव में हिरनी फॉल है. यहां रामगढ़ नदी की धारा जब पठारों से गिरती है, तो बेहद ही सुंदर जलप्रपात बनाती है. चारों तरफ जंगलों-पहाड़ों से घिरे इस फॉल पर 120 मीटर (396 फीट) की ऊंचाई से पानी को गिरते देख आप रोमांचित हो जायेंगे.

ऐसे आइए यहां

रांची-चाईबासा रोड (एनएच-75E) पर पश्चिमी सिंहभूम जिले के बंदगांव प्रखंड की टेबो पंचायत अंतर्गत डोम्बारी गांव आइए. इस गांव के मुख्य सड़क पर ही हिरनी फॉल चौक है. यहां से 500 मीटर अंदर हिरनी फॉल है. आप अपनी गाड़ी से आएं, तो बेहतर है.

रिपोर्ट : अनिल तिवारी, बंदगांव, पश्चिमी सिंहभूम.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें