22.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Utkal Express Train Accident! रेल पटरी टूटने से बाल-बाल बची उत्कल एक्सप्रेस, ट्रैकमैन ने दिखाई होशियारी

हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर रेल की पटरी टूटने से उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन बाल-बाल बच गयी. लेकिन ट्रैकमैन की होशियारी और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया.

Utkal Express Train Accident: हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन एक बड़ी दुर्घटना से बाल-बाल बच गयी. समय रहते हुए ट्रैकमैन और चालक की सूझबूझ से बड़ा हादसा टल गया. ट्रैकमैन की सूचना पर चालक ने फैरन ट्रेन को रोक दिया, नहीं तो बड़ी अनहोनी हो सकती थी.

सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच टूटी थी पटरी

घटना के संबंध में मिली जानकारी के अनुसार हावड़ा-मुंबई रेलवे मुख्य मार्ग चक्रधरपुर रेल मंडल के सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच मंगलवार की सुबह लगभग 8:15 बजे उत्कल एक्सप्रेस ट्रेन राउरकेला की तरफ जा रही थी. इसी बीच सोनुआ टुनीया रेलवे स्टेशन के बीच रेल पटरी टूटी पायी गयी है. उसी समय उसी रेल पटरी से उत्कल एक्सप्रेस गुजर रही थी.

ट्रैकमैन ने उत्कल एक्सप्रेस के चालक को दी सूचना

रेल पटरी के क्षतिग्रस्त स्थिति की सूचना ट्रैकमैन ने तत्काल उत्कल एक्सप्रेस के चालक को दी. जिसके बाद चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए ट्रेन को रोक दिया. उसके बाद रेल पटरी की मरम्मत की गयी. रेल पटरी को दुरुस्त करने में लगभग 1 घंटे का समय लगा. जिसके बाद 9:15 बजे ट्रेन को मौके से गंतव्य मार्ग के लिए रवाना कर दिया गया.

Also Read: Vande Bharat in Jharkhand: इंतजार खत्म! 10 मई से चलेगी रांची-पटना वंदे भारत एक्सप्रेस ट्रेन

हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर 1 घंटे तक ठप रहा परिचालन

यह तो महज संजोग था कि समय रहते रेल पटरी के क्षतिग्रस्त होने की सूचना मिल गया, जिससे एक बड़ा हादसा टल गया. अगर इस क्षतिग्रस्त रेल पटरी पर ट्रेन का तेज रफ्तार में परिचालन होता तो बड़ा रेल हादसा हो सकता था. हालांकि, इस घटना के बाद से डाउन लाइन पर लगभग 1 घंटे तक हावड़ा मुंबई मुख्य मार्ग पर परिचालन ठप रहा.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें