18.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar Election 2020: अयोध्या के राम लला से बड़ा बने सीतामढ़ी में सीता माता का मंदिर, कॉरिडोर भी भक्तों की जरूरत- चिराग

बिहार चुनाव 2020 के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को सीतामढ़ी पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर जाकर माता जानकी का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीतामढ़ी में अयोध्या राम मंदिर से भी ज्यादा भव्य मंदिर बनाने की वकालत की.

बिहार चुनाव 2020 के दौरान लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान रविवार को सीतामढ़ी पहुंचे. जहां उन्होंने मंदिर जाकर माता जानकी का दर्शन किया. इस दौरान उन्होंने मीडिया से बात करते हुए सीतामढ़ी में अयोध्या राम मंदिर से भी ज्यादा भव्य मंदिर बनाने की वकालत की.

अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से अधिक भव्य सीता माता का मंदिर सीतामढ़ी में बनाने की कही बात

सीतामढ़ी पहुंचे चिराग ने कहा कि मैं हमेसा कहता हूँ कि अयोध्या में बनने वाले राम मंदिर से अधिक भव्य सीता माता का मंदिर सीतामढ़ी में बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि सीता माता नारी शक्ति की प्रतीक हैं. महिला सशक्तिकरण की बात जब हम आज करते हैं तो ये बात होनी चाहिए.

माता सीता और श्रीराम दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे

चिराग ने कहा कि माता सीता और श्रीराम दोनों एक-दूसरे के बिना अधूरे हैं. इसलिए माता सीता का भव्य मंदिर भी बनना चाहिए. उन्होंने कहा कि यह मंदिर आस्था के साथ ही बिहार के विकास में भी बड़ा योगदान देगा. बिहार के राजस्व में इसका फायदा होगा.


अयोध्या से सीतामढ़ी तक कॉरिडोर बनाने की बात भी की

वहीं उन्होंने कहा कि लोजपा ने अपने मेनिफेस्टो में अयोध्या से सीतामढ़ी तक कॉरिडोर बनाने की बात भी की है. चिराग ने कहा कि जब रामभक्त अयोध्या आकर श्रीराम के दर्शन करें तो वहीं से वो सीतामढ़ी आकर मां सीता का भी दर्शन करें, इसके लिए हमने अयोध्या से सीतामढ़ी तक कॉरिडोर की बात कही है.

Also Read: Bihar Chunav 2020: शिवहर के प्रत्याशी नारायण सिंह का शव लाया गया पैतृक गांव, पसरा मातम का माहौल
बिहार में महान दिव्य शक्तियों का वास रहा है, सबको विशेष सर्किट से जोड़ने की कही बात

वहीं चिराग ने एक ट्वीट के जरिए लिखा कि माता सीता के साथ-साथ बिहार में भगवान महावीर, गौतम बुद्ध, गुरु गोबिंद सिंह व कई सूफ़ी संत जैसे कई महान दिव्य शक्तियों का वास रहा है. इन सब महान स्थानो को विशेष सर्किट से जोड़ा जाएगा.


दूसरे और तीसरे चरण में जिले में मतदान 

गौरतलब है कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के दूसरे और तीसरे चरण में 3 और 7 नवंबर को यहां वोट डाले जाएंगे. लोजपा पार्टी जिले की रुन्नीसैदपुर और सुरसंड विधानसभा सीट से चुनाव लड़ रही है.

Posted by : Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें