15.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar News: शराब तस्करी का मास्टरमाइंड निकला मुखिया पति, गिरफ्तार तस्कर से पूछताछ में खुलासा

Bihar News: हरियाणा राज्य से उक्त शराब का स्टॉक मंगवाया गया था, जिसे जिले के विभिन्न तस्करों तक इसे पहुंचाना था. इधर, मामले में आरोपित मुखिया पति समेत अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर डुमरा थाने की पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है.

सीतामढ़ी से बड़ी खबर सामने आ रही है. रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के मानिक चक पंचायत की मुखिया का पति शराब के धंधे का बड़ा मास्टरमाइंड निकला है. बीते 14 अगस्त को डुमरा थाने की पुलिस ने सीरा गांव के पास से कार व बाइक से भारी मात्रा में हरियाणा राज्य में निर्मित विदेशी शराब बरामद की थी. मामले में एक तस्कर को भी गिरफ्तार किया गया था. गिरफ्तार तस्कर की पहचान रून्नीसैदपुर थाना क्षेत्र के धनुषी गांव निवासी शंकर सिंह के पुत्र अमित कुमार के रुप में की गयी थी.

पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने किया खुलासा

कार और बाइक से कुल 2097.78 लीटर विदेशी शराब बरामद की गयी थी. पूछताछ में गिरफ्तार तस्कर ने यह खुलासा किया था कि अवैध शराब के धंधे के पीछे रून्नीसैदपुर प्रखंड के मानिक चक पंचायत की मुखिया का पति रंजीत कुमार पिता मुसाफिर राय के अलावा शंकर सिंह, रून्नीसैदपुर थाना के प्रेमनगर गांव निवासी राजू साह का पुत्र दीपक कुमार, रामप्रवेश महतो का पुत्र कुणाल महतो, विशनपुर निवासी स्व शंभू मंडल का पुत्र सुरेंद्र कुमार मंडल, लगमा वार्ड नंबर-10 निवासी खुर्शिद आलम का पुत्र सदरे आलम, लगमा वार्ड नंबर-7 निवासी राजमंगल महतो का पुत्र संजय कुमार की प्रत्यक्ष भूमिका है.

Also Read: बिहार में शराब तस्करों ने अपनाया नया तरीका, एंबुलेंस से लेकर नाव तक पर हो रही तस्करी
मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू

हरियाणा राज्य से उक्त शराब का स्टॉक मंगवाया गया था, जिसे जिले के विभिन्न तस्करों तक इसे पहुंचाना था. इधर, मामले में आरोपित मुखिया पति समेत अन्य धंधेबाजों की गिरफ्तारी को लेकर डुमरा थाने की पुलिस विभिन्न ठिकानों पर छापेमारी कर रही है. पुलिस के अनुसार, मुखिया पति रंजीत की गिरफ्तारी के बाद शराब तस्करी के बड़े गिरोह का खुलास हो सकता है. पुलिस ने अब मुखिया पति की गिरफ्तारी के लिए छापेमारी शुरू कर दी है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें