17.9 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

नेपाली पुलिस ने भारतीयों पर की 17 राउंड अंधाधुंध फायरिंग, 3 को गोली लगी, एक की मौत

सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा प्रखंड के लालबंदी बॉर्डर स्थित नो मेन्स लैंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह नेपाली पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गये. दो घायलों को इलाज के लिए नंदीपत अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है.

सीतामढ़ी : जिले के सोनबरसा प्रखंड के लालबंदी बॉर्डर स्थित नो मेन्स लैंड क्षेत्र में शुक्रवार की सुबह नेपाली पुलिस की गोलीबारी में एक व्यक्ति की मौत हो गयी, वहीं तीन अन्य लोग घायल हो गये. दो घायलों को इलाज के लिए नंदीपत अस्पताल सीतामढ़ी में भर्ती कराया गया है.

Undefined
नेपाली पुलिस ने भारतीयों पर की 17 राउंड अंधाधुंध फायरिंग, 3 को गोली लगी, एक की मौत 3

इधर, एक व्यक्ति को नेपाल पुलिस पकड़ कर अपने साथ मलंगवा ले गयी है. मौके पर पहुंचे सोनबरसा पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर जरूरी कार्रवाई के बाद पोस्टमार्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया है.

Undefined
नेपाली पुलिस ने भारतीयों पर की 17 राउंड अंधाधुंध फायरिंग, 3 को गोली लगी, एक की मौत 4

मृत व्यक्ति की पहचान लालबंदी निवासी नागेश्वर राय के पुत्र विकेश कुमार के रूप में की गयी है. घायलों में लालबंदी निवासी विनोद राम का पुत्र उमेश राम, वशिष्ठ राय का पुत्र लगन राय और सोहरवा निवासी बिंदेश्वर ठाकुर का पुत्र उदय शर्मा शामिल हैं.

जानकारी के अनुसार, लगन राय का पुत्र शत्रुघ्न राय शुक्रवार की सुबह नेपाल के सीमावर्ती गांव दुलरीया अपनी ससुराल जा रहा था. उसी समय बॉर्डर पर तैनात नेपाली पुलिस से बॉर्डर पार करने को लेकर विवाद हो गया. इसके बाद पुलिस ने शत्रुघ्न राय के साथ मारपीट की. इसी बात को लेकर लालबंदी और सोहरवा के ग्रामीण बॉर्डर पर पहुंचे और हंगामा करने लगे. उसके बाद पुलिस ने गोलीबारी शुरू कर दी.

ग्रामीणों के अनुसार करीब 17 राउंड गोलियां चलायी गयीं. नंदीपत अस्पताल के संचालक डॉ वरुण कुमार ने बताया कि घायलों का ऑपरेशन कर दिया गया है. स्थित नाजुक है, परंतु दोनों घायल खतरे से बाहर हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें