12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सीतामढ़ी में ट्रैक्टर चालक की हत्या कर अधवारा नदी में फेंका, शव मिलने के बाद इलाके में दहशत का माहौल

Bihar Crime News: सीतामढ़ी में अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक की हत्या कर शव को अधवारा नदी में फेंक दिया था. पुलिस ने रविवार को अधवारा नदी से उसका शव बरामद किया.

सीतामढ़ी के पुपरी थाना क्षेत्र की रामनगर बेदौल पंचायत के सूर्यपट्टी गांव के समीप अपराधियों ने एक ट्रैक्टर चालक की हत्या करने के बाद साक्ष्य मिटाने के उद्देश्य से शव को समीप के अधवारा नदी में फेंक दिया. रविवार को अधवारा नदी से उसका शव बरामद किया गया. शव मिलने के बाद सनसनी फैल गयी तथा खबर सुनकर ग्रामीणों की भीड़ जुट गयी. मृतक की पहचान थाना क्षेत्र के हिरौली गांव निवासी मो मुजीबुल रहमान के 45 वर्षीय पुत्र मो अली के रुप में की गयी है.

सूर्यपट्टी गांव के पास की घटना

सूचना मिलने पर थानाध्यक्ष राम विनय पासवान पुलिस बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचकर छानबीन किया तथा पंचनामा तैयार करने के बाद शव को पोस्टमार्टम हेतु सदर अस्पताल, सीतामढ़ी भेज दिया. मिली जानकारी के अनुसार, मो अली ट्रैक्टर का चालक था. शनिवार की शाम से ही वह घर से लापता था. परिजन जहां-तहां उसकी खोजबीन कर रहे थे. रविवार को कुछ ग्रामीणों की नजर अधवारा नदी में पड़े शव पर पड़ी, जिसके बाद अफरातफरी मच गयी. परिजन ने शव की पहचान मो अली के रुप में की.

Also Read: बेगूसराय में पिकअप ने बाइक सवार युवक को रौदा, ग्रामीणों ने रोड जाम कर किया हंगाम
हिरौली गांव का रहनेवाला था मृतक मो अली

परिजन ने मृत्यु का कारण हत्या बताया है. बताया है कि किसी व्यक्ति ने दुश्मनी में घर से बुलाकर उसकी हत्या की है. हालांकि थानाध्यक्ष ने भी प्रथमदृष्टया हत्या की बात को स्वीकार किया है. मृतक के मुंह में कपड़ा ठुंसा गया था. शरीर पर भी जख्म पाया गया है. बकौल थानाध्यक्ष, पोस्टमार्टम रिपोर्ट से ही कुछ साफ होगा. उधर, संवाद प्रेषण तक इस संबंध में थाने में प्राथमिकी दर्ज नहीं की गयी है. मो अली की मौत पर परिजन का रो-रोकर बुरा हाल है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें