सीवान : बिहार के सीवान में चैनपुर ओपी के नगई में शनिवार की देर रात एक 20 वर्षीय युवक को दो बाइक सवार चार अपराधियों ने गोली मारकर मौत के घाट उतार दिया. प्रेम प्रसंग में रोड़ा बनता देख प्रेमी अपने साथियों के साथ उसके दरवाजे पर पहुंच उक्त घटना को अंजाम दिया. इस घटना के बाद गांव में अफरा-तफरी का माहौल कायम हो गया.
ग्रामीणों को आता देख चारों आरोपी एक बाइक को मौके पर छोड़ दूसरी बाइक पर सवार होकर फरार हो गये. सूचना पर पहुंची पुलिस ने बाइक को जप्त कर जांच में जुट गयी. मृत युवक के बड़े भाई के आवेदन दो नामजद व दो अज्ञात के विरुद्ध प्राथमिकी दर्ज कर पुलिस गिरफ्तारी में जुटी हुई है.
जानकारी के मुताबिक, नगई गांव निवासी दसई प्रसाद के पुत्र छठू प्रसाद शाम को खाना खा-पीकर अपने दरवाजे पर टहल रहा था. तभी दो बाइक पर चार युवक सवार व हथियार से लैस होकर उसके दरवाजे पर पहुंचे. अभी वह कुछ समझ पाता इससे पहले चारों युवक उसे गाली-गलौज करने लगे. इसी बीच उन युवकों ने उसके सीने पर ताबड़तोड़ गोली दाग दी. इस घटना में छठ्ठू प्रसाद की मौके पर ही मौत हो गयी. इसके बाद युवक भागने लगे. एक बाइक र्स्टाट नहीं होने पर चारों युवक दूसरी बाइक पर ही सवार हो फरार हो गये.
सूचना पर पहुंची चैनपुर ओपी पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया. ग्रामीणों की माने तो एक युवती का प्रेम प्रसंग दूसरे गांव की एक लड़के के साथ था. उनकी इस हरकत की जानकारी छठ्ठू को हो गयी थी. उसने युवती के पिता से इस हरकत की जानकारी देने की बात युवती व उसके प्रेमी से बोली थी.
इसके बाद युवती के प्रेमी व उसके साथियों ने 24 घंटे का अल्टीमेटम देते हुए युवती से माफी मांगने व रोड़ा न बनने की धमकी युवक को दी थी. युवक के नहीं मानने पर उसे मौत के घाट उतार दिया. मृतक के बड़े भाई ने अपने फर्द बयान दो नामजद व दो अज्ञात को आरोपित किया है. पुलिस बाइक जप्त कर आरोपित युवकों की गिरफ्तारी में जुटी हुई है. थानाध्यक्ष राकेश कुमार ने बताया कि इस मामले में अभियुक्तों की गिरफ्तारी जल्द होगी.
Also Read: Coronavirus से लड़ने के लिए Arogya Setu App डाउनलोड करने में बिहार देश में 9वें स्थान पर : सुशील मोदी
युवक की मौत के बाद पूरे गांव में मातमी सन्नाटा पसर गया. मृत युवक की मां शिवकुमारी देवी, पिता दशरथ पटेल, बड़ा भाई गौतम पटेल एवं माझिल भाई आकाश पटेल रो-रो कर बुरा हाल था. मां बार-बार बेटे को याद कर बेहोश हो जा रही थी. उनकी चित्कार देख उपस्थित लोगों की भी आंखें नम हो जा रही थी. ग्रामीण मृतक के परिजनों का ढ़ाढ़स बंधा रहे थे. पूरे गांव में शोक की लहर व्याप्त थी.