बिहार: सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के उजांय गांव में चोरों ने एक घर से दो लाख नकदी सहित 22 लाख के आभूषण की चोरी कर ली. घटना के वक्त घर के कुछ लोग छत पर और कुछ अंदर कमरे में सोए हुए थे. घटना शुक्रवार की रात्रि की है. सूचना पर पहुंची पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. हालांकि पुलिस को अभी तक सफलता हाथ नहीं लगी है. घटना के संबंध में बताया जात है कि शुक्रवार की रात्रि व्यास सिंह के घर की कुछ महिलाएं तथा लोग दो कमरों में सोए हुए थे. इस बीच चोर घर के पिछे से दीवार के सहारे आंगन में उतर गए. जिस कमरे में लोग सोए थे, उसके दरवाजे की कुंउी को बाहर से बंद कर दिया. उसके बाद आराम से अन्य कमरों में रखे दो लाख नकदी सहित 22 लाख के गहने लेकर चलते बने.
घटना की जानकारी सुबह महिलाओं को हुई. जब वे बाहर जाने के लिए कमरे का दरवाजा खोलना चाहा. पाया कि दरवाजा को किसी ने बाहर से बंद कर दिया है. आवाज लागने पर सुबह चार बजे महिलाएं छत से नीचे आकर देखा तो आंगन से बरामदे में जाने वाला दरवाजा बंद है. वहीं दूसरे आंगन से घर के पीछे जाने वाला दरवाजा बाहर से बंद है. जब महिलाओं ने घर के अंदर दूसरे कमरे में सो रही महिलाओं से फोन करके बरामदे का दरवाजा खोलने के लिए कहा तो वे अपने कमरे के दरवाजे खोले तो घरों के दरवाजे बाहर से बंद थे.
Also Read: बिहार: भागलपुर में वरमाला के बाद दूल्हा हुआ फरार, बंधक बने बाराती, जानें पूरा मामला…
घर एकांत में होने के कारण महिलाओं के चिल्लाने पर सुबह में कोई नहीं सुना. जिसके बाद महिलाओं ने बाहर यानी दूसरे राज्य में रह रहे अपने परिजनों को फोन करके बताया. जिसके बाद उन्होंने गांव में एक व्यक्ति के घर फोन कर के बताया. जो आकर दरवाजा खोलें. दरवाजा खुलने के बाद महिलाओं ने पाया कि तीन घर का दरवाजा खुला हुआ है. पेटी, बक्सा, गोदरेज के अलमीरा एवं पलंग का बेड हटा हुआ है. चारों तरफ समान बिखरा पड़ा था. जिसके कुछ देर बाद एक-एक कर लोगों की भीड़ इकट्ठा होने लगी. मामले में गृहस्वामी व्यास सिंह के लड़के अभिषेक कुमार सिंह ने थाना में आवेदन देकर अज्ञात चोर के खिलाफ प्राथमिकी दर्ज करायी है. जिसमें दो ला नकदी सहित 22 लाख के गहने की बात कही है.