Chanda Babu Death: सीवान के पूर्व सांसद और बाहुबली नेता मो. शहाबुद्दीन से लोहा लेने वाले चंद्रकेश्वर प्रसाद उर्फ चंदा बाबू नहीं रहे. बुधवार की रात अचानक तबीयत खराब होने पर उन्हें इलाज के लिए सीवान के सदर अस्पताल ले जाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया. उनकी मौत का कारण हार्ट अटैक बताया जा रहा है.
मौत की सूचना मिलते ही उनके आवास पर काफी संख्या में नेताओं सहित अन्य लोगों के आने का सिलसिला शुरू हो गया. चंदा बाबू पिछले कुछ दिनों से बीमार चल रहे थे और घर पर ही रहते थे. बता दें कि बाहुबली शहाबुद्दीन से डटकर कानूनी मुकाबला करने वाले चंदा बाबू का जीवन काफी संघर्षपूर्ण रहा.
दो बेटों को तेजाब (Tezab kand siwan) से नहलाकर मार देने की घटना के बाद भी जुल्म ने उनका पीछा नहीं छोड़ा. कुछ समय बाद तीसरे बेटे राजीव रोशन की भी निर्दयता से हत्या कर दी गई. भगवान और अदालत पर उन्हें पूरा भरोसा था, लेकिन उन्हें जिंदगी में ठोकरों के सिवा कुछ नहीं मिला. इसके बावजूद चंदा बाबू का संघर्ष का सफर जारी रहा.
लंबी कानूनी लड़ाई के बाद आखिरकार अपने बेटों की हत्या के आरोपित बाहुबली सांसद मो. शहाबुद्दीन को तिहाड़ भेजकर ही उन्होंने दम लिया. पिछले साल चंदा बाबू की पत्नी कलावती देवी का निधन हो गया था. न्याय की लड़ाई में बैसाखी बनीं पत्नी कलावती के बीच रास्ते में साथ छोड़ देने से वे बिल्कुल टूट से गए थे. चंदा बाबू अपने सबसे छोटे दिव्यांग पुत्र और बहू के साथ रहते थे. चंदा बाबू की निधन के बाद घर पर जुटे लोग उनके दिव्यांग पुत्र को सांत्वना दे रहे थे.
Posted By: Utpal Kant