16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार: सीवान के युवक की सूडान में हत्या, सेना के जवान ने मारी गोली

सीवान के एक लड़के की सूडान में हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि सूडानी सेना के जवान ने कोथुआ गांव के 25 वर्षीय वर्षीय बच्चा साह के पुत्र अरविंद कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक नौकरी के सिलसिले से सूडान गया था.

बिहार: सीवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के कोथुआ सारंगपुर गांव के एक लड़के की सूडान में हत्या कर दी गयी. बताया जाता है कि सूडानी सेना के जवान ने कोथुआ गांव के 25 वर्षीय वर्षीय बच्चा साह के पुत्र अरविंद कुमार साह की गोली मारकर हत्या कर दी है. युवक नौकरी के सिलसिले से सूडान गया था. 28 मार्च को टूरिस्ट वीजा पर अरविंद अपने मामा के साले के सूडान गया था. चार फरवरी को दिल्ली से सूडान के ओमदूरमान लिए फ्लाइट पकड़ा था. अरविंद ओमदूरमान के एक अस्पताल में दवा वितरण करने का काम करने लगा और छह माह का वीजा वैलिडिटी भी बढ़वा लिया था.

कंधे पर और गले में लगी गोली

वह अपने पांच दोस्तों के साथ सूडान के ओमदूरमान में रहता था. बताया जाता है कि दो जुलाई की सुबह 10 बजे सूडानी सेना के जवान पहुंचे और हथियार दिखाकर नीचे पीठ के बल लेटा कर अरबी भाषा की जानकारी होने की बात पूछने लगे. अरविंद ने अरबी भाषा नहीं जानने की बात कही. तभी सूडान के सेना के जवान ने अरविंद के ऊपर गोली चला दी. अरविंद के कंधे पर और एक गला में गोली लगी. जिसके बाद उसकी मौत हो गयी. इसके और अन्य साथियों से भी अरबी भाषा जानने की बात सूडानी सेना के जवानों ने पूछा. तभी एक सूडान का नागरिक वहां पहुंच गया और अरबी में कुछ बात कर और अन्य पांच साथियों को बचा लिया.

Also Read: कोसी नदी में बढ़ा जलस्तर, उतार-चढाव जारी, तटबंध के भीतर दर्जनों गांव में फैला है पानी
अरविंद के शव को वहीं दफना दिया

अरविंद के साथ इसके मामा का साला और अन्य चार बांग्लादेश के नागरिक रहते थे. घटना के बाद इसके साथी इसे अस्पताल में ले गये, जहां अस्पताल भी बंद था. तब तक अरविंद की मौत हो चुकी थी. उसके साथियों ने अरविंद के शव को वहीं दफना दिया. घटना के बाद मामा के साला ने व्हाट्सएप मैसेज भेज कर घरवालों को सूचना दी. इसके बाद परिजनों में कोहराम मच गया.

2022 में हुई थी अरविंद की शादी

अरविंद की शादी 10 जून 2022 में किरण के साथ हुई थी. इन दोनों से एक तीन माह की पुत्री भी है. किरण जब गर्भवती थी तो अरविंद घर से कमाने के लिए निकला था. अरविंद के पिता जन्म से ही अंधे हैं. इनकी माता भी लाचार हैं और एक छोटा भाई है. अरविंद घर में अकेला कमाऊ सदस्य था. जिसके सहारे पूरे परिवार का भरण पोषण होता था.

Also Read: उत्तर बिहार में उफनायीं नदियां, कमला खतरे के निशान के पार, दरभंगा व सीतामढ़ी में अधिकतर नदियों का जलस्तर बढ़ा
जिला प्रशासन कर रही मामले की जांच

सीओ दीनानाथ कुमार स्थानीय स्तर पर जानकारी जुटायी जा रही है. यह जांच किया जा रहा है कि यहां से कितने लोग सूडान के लिए निकले थे और उनका विजा वैलिडिटी क्या थी. हालांकि इसकी जानकारी जिला प्रशासन को भी है. जिला प्रशासन भी इस मामले में छानबीन कर रही है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें