21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान: केंद्र की मंजूरी के बाद चकाचक होगी दरौली-मैरवा सड़क, रामजानकी पथ के मुआवजे की प्रक्रिया अंतिम चरण में

स्टेट हाइवे-96 मांझी-बरौली पथ के 63 किलोमीटर में से 35 किलोमीटर के स्ट्रेच का निर्माण कार्य 2022 के शुरूआती वर्ष में ही पूरा हो गया था. अब यह सड़क सात मीटर से ज्यादा चौड़ी हो गई है.

सीवान के दरौली-मैरवा रोड का पुनर्उद्धार साल 2023 में हो जायेगा. इस सड़क को आरसीडी को सौंपने को लेकर अनुरोध पत्र भेजा गया है और इसकी स्वीकृति मिलते ही करीब 20 किलोमीटर लंबी सड़क का दोहरीकरण और निर्माण होगा. इस सड़क के दोहरीकरण को लेकर लंबे समय से मांग की जा रही थी.

रामजानकी पथ के मुआवजे की प्रक्रिया अंतिम चरण में

साल 2023 में जिले से होकर गुजरने वाले रामजानकी पथ के दूसरे फेज में मुआवजा कार्य पूरा हो जायेगा. खाता-खेसरा और रैयत मालिकान का निर्धारण कार्य पूरा कर लिया गया है. अगली कड़ी में अंतिम रूप से सूची बनेगी और उसका गजट प्रकाशन कार्य पूरा किया जायेगा. इस तरह जिले के मेहरौना से बाइसकट्ठा तक जाने वाले रामजानकी पथ में पहले चरण में वैशाखी से बाइसकट्ठा-मशरक के लिए मुआवजा वितरण कार्य प्रक्रिया में है और 2023 में इसके पूरा हो जाने की उम्मीद है. उसके बाद टेंडर प्रक्रिया प्रारंभ हो जायेगी.

एसएच-96 मांझी-बरौली पथ का निर्माण हुआ पूरा

स्टेट हाइवे-96 मांझी-बरौली पथ के 63 किलोमीटर में से 35 किलोमीटर के स्ट्रेच का निर्माण कार्य 2022 के शुरूआती वर्ष में ही पूरा हो गया था. अब यह सड़क सात मीटर से ज्यादा चौड़ी हो गई है. गोपालगंज जिले को सारण से जोड़ने वाली यह सड़क गोपालगंज जिले की दूरी पटना से भी कम कर दिया है क्योंकि बरौली क्षेत्र के लोगों के लिए पटना जाने के लिए यह मार्ग सुलभ हो गया है. अफराद में रामजानकी पथ एनएच-227ए से मिलने के कारण इसका महत्व बढ़ गया है.

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत बनायी जाने वाली सड़कें

प्रधानमंत्री सड़क संपर्क योजना के तहत ग्रामीण क्षेत्रों में बनायी जाने वाली सड़कों में गोरेयाकोठी विधानसभा क्षेत्र के तीन प्रखंडों लकड़ीनबीगंज, बसंतपुर और गोरेयाकोठी में 17 करोड़ 36 लाख की लागत से दर्जन भर सड़कें शामिल हैं तो सिसवन में पांच करोड़ की लागत से तीन सड़कों का निर्माण कार्य पूरा हो चुका है. इसी क्रम में सीवान सदर में भी आधा दर्जन सड़कों का चयन और स्वीकृति मिली है. इन सड़कों के निर्माण पर तकरीबन 15 करोड़ रुपये का बजट है. नये साल में इन सड़कों का निर्माण कार्य प्रारंभ हो जायेगा.

सिसवन प्रखंड के अधीन दो सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है

प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क योजना के तहत तीसरे चरण में जिले के सिसवन प्रखंड के अधीन दो सड़कों का निर्माण कार्य पूर्ण होने को है. पूर्णता की तिथि अभी बीती नहीं है, लेकिन सड़क पहले ही बनकर तैयार हो गयी है. ग्रामीण कार्य विभाग सीवान-एक के अधीन इन सड़कों का एस्टीमेट और टेंडर कार्य हुआ था.

Also Read: पटना में छह लेन के रिंग रोड का निर्माण शुरू, जमीन अधिग्रहण तेज, 2025 तक पूरा होने की है संभावना

जानकारी के अनुसार छपरा-मांझी-दरौली-गुठनी पथ से हरिहर छपरा की दूरी 5.7 किमी और सिसवा कला से भगवानपुर तक की दूरी 6.5 किमी तक सड़क बनकर तैयार है. कुछ ही काम शेष रह गये हैं. इन दोनों सड़कों हरिहर छपरा के लिए क्रमश: 3.47 करोड़ और सिसवा कला के लिए 2.85 करोड़ रुपये खर्च किये गये हैं.

बोले पदाधिकारी

प्रधानमंत्री सड़क योजना के तहत डिवीजन-वन के अलावा महाराजगंज की डेढ़ दर्जन से ज्यादा ग्रामीण सड़कों के पुनर्निर्माण के लिए प्राक्कलन भेजा गया था, जिसकी स्वीकृति मिली है. जिले में तीन डिवीजन हैं. सड़कों का टेंडर प्रक्रिया जारी.- मनोज कुमार, इइ, आरडब्लूडी-1, सीवान.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें