12.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में डेंगू का प्रकोप, सीवान का ये पूरा गांव आया डेंगू की चपेट में, स्वास्थ्य विभाग अलर्ट

बिहार में डेंगू डराने लगा है. सिवान के गोपालपुर मस्जिद टोला में एक ही दिन की जांच में 24 डेंगू के मरीज मिलने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गया है.

सीवान जिले में डेंगू महामारी का रूप ले चुका है. हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र का मस्जिद मुहल्ला इन दिनों डेंगू मरीजों का मुख्य केंद्र बना हुआ है. यहां एक ही दिन की जांच में 24 डेंगू के मरीज मिलने के बाद गुरुवार को स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी अलर्ट मोड में आ गया है. दिनभर फॉगिंग के अलावा कस्बे में मौजूद तालाब की सफाई करायी गयी. साथ ही लोगों को बीमारी के प्रति जागरूक करने पर विशेष जाेर दिया जा रहा है.

कैंप लगाकर की गई लोगों की स्क्रीनिंग

मंगलवार को कैंप लगाकर स्वास्थ्य विभाग द्वारा डेंगू मरीजों की किट से जांच कर स्क्रीनिंग की गयी. किट से जांच में मिले 42 एनएस 1 मरीजों के ब्लड सैंपल को बुधवार को जब कंफर्मेशन जांच की गयी, तो उनमें से 24 पॉजिटिव मरीज मिले. इसके बाद संक्रमित क्षेत्र में स्वास्थ्य विभाग को कैंप लगाकर मरीजों का इलाज करना चाहिए था, लेकिन अधिकारियों ने ऐसा नहीं किया.

स्वास्थ्य विभाग में हड़कंप

गुरुवार को जब स्वास्थ्य विभाग को गोपालपुर में एक ही दिन में डेंगू के 24 मरीज मिलने की जानकारी मिली तो हड़कंप मच गया. इसके बाद खोजबीन शुरू हुई, तो पता चला कि स्वास्थ्य विभाग के कुछ अधिकारियों ने आंकड़ों में बाजीगरी की है. स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों ने जिला प्रशासन सहित स्वास्थ्य विभाग के वरीय अधिकारियों को 24 पॉजिटिव मरीज मिलने की सूचना से अवगत नहीं कराया था. गुरुवार की शाम हुसैनगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से एक मेडिकल टीम बीमार लोगों की जांच करने के लिए गोपालपुर पहुंची.

बुधवार को कंफर्मेशन जांच में मिले थे 24 मरीज

हुसैनगंज प्रखंड के गोपालपुर नगर पंचायत क्षेत्र के मस्जिद टोला मुहल्ले से मंगलवार को दिये गये 42 एनएस 1 पॉजिटिव मरीज के सैंपल की कंफर्मेशन जांच में 24 लोग डेंगू से संक्रमित मिले थे. जांच में गोपालपुर नगर पंचायत के मस्जिद टोला मुहल्ले के परवेज अंसारी, कैफ अली, रूबी, कनिष बानो, कुलसुम जहांआरा, मोहम्मद हम्ज़ा अली, मजहर अब्बास, समीर अंसारी, सद्दाम, सैगम अली, कल्पना कुमारी, अरमान अली, अंकित कुमार, विशाल कुमार, मोहम्मद अबुजर, हजारो खातून, अख्तरी खातून, रागी अब्बास, जमुना राम, तबस्सुम खातून, सकीना खातून, रोबब फातिमा, सरवरी खातून एवं निशु खातून शामिल है.

डीएमओ ने की तीन फॉगिंग मशीन की खरीदारी

जिले में बढ़ते डेंगू मरीजों की संख्या को देखते हुए जिला मलेरिया पदाधिकारी डॉ एमआर रंजन ने टेक्निकल मालाथियान की फॉगिंग करने के लिए तीन नयी मशीन की खरीदारी की है. गुरुवार को जब मशीन खरीदारी कर जिला कार्यालय पहुंची, तब उन्होंने अपनी देख रेख में मशीनों की जांच करायी. उन्होंने बताया कि प्रतिदिन ग्रामीण क्षेत्रों में फॉगिंग एवं छिड़काव करने के लिए दो-दो कर्मचारियों की रोस्टर ड्यूटी लगा दी गयी है. उन्होंने बताया कि कर्मचारियों को शहरी क्षेत्र के सभी सरकारी अस्पतालों में प्रतिदिन फॉगिंग एवं छिड़काव करने का निर्देश दिया गया है. उन्होंने बताया कि नगर पंचायत एवं नगर परिषद क्षेत्र में मलेरिया विभाग को फॉगिंग एवं छिड़काव नहीं करना है.

10 दिन पहले भी मुहल्ले में मिले थे 11 मरीज

जानकारी के अनुसार गोपालपुर प्रखंड के मालिकान मुहल्ले में 37 मरीजों के मिलने की पुष्टि हुई है. यहां 10 दिन पहले 11 डेंगू संक्रमित मरीज मिले थे. इसके बाद से ही इस मुहल्ले में डेंगू मरीजों की संख्या लगातार बढ़ती जा रही है. इससे स्वास्थ्य विबग में हड़कंप मचा हुआ है.

Also Read: बिहार के मुख्य सचिव आमिर सुबहानी की तबीयत बिगड़ी, सीएम नीतीश कुमार ने अस्पताल पहुंचकर जाना हालचाल

भगवानपुर में भी मिला एक मरीज, सीएचसी में चल रहा इलाज

भगवानपुर हाट प्रखंड क्षेत्र में भी डेंगू का एक मरीज मिला है. उसका इलाज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में चल रहा है. प्रभारी चिकित्सा पदाधिकारी डॉ विजय कुमार ने बताया कि डेंगू पीड़ित मरीज रामपुर गांव का है. बुधवार को जांच में डेंगू के लक्षण पाये जाने पर सीएचसी में भर्ती कर उसका इलाज शुरू किया गया. उसके ब्लड के सैंपल को जांच के लिए जिले में भेजा गया है. एहतियात के तौर पर बुधवार को ही उसके घर व गांव में दवा का छिड़काव किया गया और लोगों को सावधानियां बरतने की सलाह दी गयी. प्रभारी डॉ विजय कुमार ने कहा कि अपने घर के आसपास साफ-सफाई रखें. मच्छरदानी का उपयोग करें. घर के आसपास पानी जमा न होने दें.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें