20.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

Bihar: सिवान में AK-47 की तड़तड़ाहट, बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे का आया नाम, खान ब्रदर्स के बारे में जानें

बिहार में फिर एकबार AK-47 की तड़तड़ाहट सुनाई दी गयी. विधान परिषद उम्मीदवार रईस खान के काफिले पर मतदान के दिन ही हमला किया गया. इस मामले में अब बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब का नाम सामने आया है.

मोहम्मद शहाबुद्दीन (Mohammad Shahabuddin) का देहांत हो गया लेकिन उनके नाम की चर्चा आज भी है. अब पूर्व बाहुबली सांसद मोहम्मद शहाबुद्दीन पुत्र ओसामा शहाब (Osama Sahab) का नाम एमएलसी प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर हुए हमले में सामने आया है. बिहार में फिर एकबार AK-47 की गड़गड़ाहट से इलाका कांपा है. MLC चुनाव के प्रत्याशी रईस खान के काफिले पर मतदान के दिन ही हमला कर दिया गया. जिसमें काफिले के पीछे चल रहे वाहन पर सवार एक युवक की मौत गोली लगने से हो गयी. कई जख्मी हुए हैं. इस बीच अब सिवान के बाहुबली रहे मोहम्मद शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा साहेब का नाम अब इस मामले में उछला है. ओसामा शहाब समेत 8 लोगों के खिलाफ इस मामले में केस दर्ज किया गया है.

खान ब्रदर्स के नाम से 2000 के दशक में दबदबा

सीवान जिले के दक्षिणांचल सिसवन प्रखंड में 2000 के दशक में रईस खान व इनके भाई अयूब खान का खान ब्रदर्स (Khan Brothers Siwan) के नाम से दबदबा कायम था. रईस खान (Rais khan) पर पुलिस की हत्या के साथ-साथ दर्जनों अपराधिक घटनाएं दर्ज है. इधर कुछ वर्षों से रईस खान ने राजनीति में जाने का फैसला लेते हुए सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी थी. इसके बाद राजनीति में जोर-शोर से कदम रखने का काम किया.

जेडीयू के पूर्व विधायक ने राजनीति में कराई एंट्री

जेडीयू के पूर्व विधायक श्याम बहादुर सिंह के सहयोग से रईस खान ने अपराध की दुनिया को छोड़ कर सामाजिक कार्यों में दिलचस्पी लेनी शुरू कर दी. रईस खान द्वारा अपने क्षेत्र में कई सामाजिक कार्य भी कराए गए. हालांकि इनके भाई अयूब खान हत्या के आरोप के मामले में जेल में बंद है.

Also Read: MLC प्रत्याशी के काफिले पर हमला: सिवान में AK-47 की गड़गड़ाहट, बाहुबली शहाबुद्दीन के बेटे ओसामा पर केस
चुनावी रंजिश में हमला करने का अंदेशा

इस घटना के पीछे रईस खान के कुछ समर्थकों की मानें तो उनका कहना है कि चुनावी रंजिश में कुछ लोगों के द्वारा उनकी जान लेने की कोशिश की गयी. इस घटना में वह बाल-बाल बच गये है. इस घटना के संबंध में सीवान एसपी के नेतृत्व में एक एसआइटी टीम का गठन कर हमलावरों की पहचान की जा रही है. मामले की जांच जारी है.

काफिले पर 150 राउंड गोलियां चलने की चर्चा

मिली जानकारी के अनुसार एमएलसी प्रत्याशी रहे रईस खान चुनाव की समीक्षा के बाद देर रात काफिले के साथ शहर से अपने गांव ग्यासपुर लौट रहे थे. इसी बीच महुअल गांव के पास एसएच 89 पर स्कॉर्पियो सवार हथियार से लैस अपराधियों ने रईस के काफिले पर एके 47 से अंधाधुंध फायरिंग शुरू कर दी. इस घटना में तकरीबन 150 राउंड गोली चलने की बात कही जा रही है.

काफिले के सबसे आगे चल रही गाड़ी में रईस खान

काफिले के सबसे आगे चल रही गाड़ी में रईस खान मौजूद थे. उन्होंने बताया कि रफ्तार तेज होने से उनकी गाड़ी निकल गई. लेकिन पीछे चल रही गाड़ी में बैठे लोगों को गोली लग गयी. घटना के बाद अपने सैकड़ों समर्थकों के साथ रईस खान सदर अस्पताल पहुंचे. रईस खान का कहना है कि उनकी हत्या करने की साजिश रची गई थी. उनपर 150 राउंड से अधिक गोलियां चलायी गयी.

Published By: Thakur Shaktilochan

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें