बिहार में पूर्ण रूप से शराबबंदी लागू है, परंतु आए दिन जहरीली शराब से लोगों की मौत होते रहती है. हालांकि प्रसाशन की तरफ लगातार शराब तस्करी पर रोक लगाने का प्रयास भी होता रहता है फिर भी राज्य में धड़ल्ले से शराब की बिक्री हो रही है. अब सोशल मीडिया पर शराब बेचने का एक वीडियो वायरल हो रहा है. यह वीडियो सिवान के गुठनी थाना क्षेत्र के जतौर बाजार का बताया जा रहा है.
मिली जानकारी के अनुसार जतौर बाजार में दो लोगों के बीच में विवाद हो रहा था. जिसमें एक युवक साइकिल में टंगे थैले से शराब की बोतलें जमीन पर फेंकते हुए दिखाई दे रहा है. वहीं बाजार में भीड़ सूचना मिलने के बाद जमीन पर फेंके शराब पर टूट पड़ती है. और देखते ही देखते लोगों द्वारा सैकड़ों बोतल शराब लूट ली जाती हैं.
सिवान से एक युवक ने शराब की हो रही खुले आम बिक्री का वीडियो शेयर किया है, देखिए कैसे हुआ खुलासा pic.twitter.com/QXro53OU3A
— Anand shekhar (@shekharanand76) February 12, 2023
सूचना के बावजूद पुलिस पूरे मामले में मूक दर्शक बनी हुई थी. स्थानीय ग्रामीणों, दुकानदारों और राहगीरों ने बताया कि जतौर बाजार में दोनों आरोपियों द्वारा खुले आम शराब की बिक्री की जाती है. लेकिन कुछ विवाद के चलते दोनों में आपसी मतभेद हो गया. जिसके बाद शराब को लेकर शनिवार को बाजार में अफरा-तफरी मची रही.
पुलिस का कहना है कि घटना की सूचना मिलने के बाद आरोपित के दुकान की गहनता से तलाशी ली गई. जिसमें पुलिस को शराब की खाली बोतलें मिली है. इस संबंध में थानाध्यक्ष रणधीर कुमार का कहना है कि पुलिस एक आरोपित के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर ली है. वही इस घटना में शामिल दूसरे आरोपित को गिरफ्तार कर लिया गया है. उनका कहना है कि घटना के बाद पुलिस मौके पर तुरंत पहुंच गई थी.
Also Read: बिहार : ‘मृत्यु का भी भय नहीं’ IPS विकास वैभव का नीतीश की नसीहत के बाद नया ट्वीट
वहीं ग्रामीणों ने पुलिस पर कारोबारियों से सांठगांठ का आरोप लगाया है और स्पष्ट किया कि पुलिस की लापरवाही से शराब कारोबारियों के हौसले बुलंद हैं. और पुलिस की मिली भगत से थाना क्षेत्र में खुले आम शराब की बिक्री की जाती है.