24.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बिहार में शराब लूटने के लिए ग्रामीणों में मची होड़, लावारिस कार का शीशा तोड़ बोतलें भरकर भागे लोग

सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल हो रहा है. इस वीडियो में ग्रामीणों की भीड़ एक कार से शराब की बोतलें लूट कर भाग रहे हैं. यह कार लावारिस हालत में खड़ी थी. पुलिस इस मामले में जांच कर रही है.

बिहार में यूं तो शराब बंदी है. इसके बावजूद राज्य में आए दिन शराब की खेप पहुंच रही है. हालांकि पुलिस और मद्दनिषेध विभाग की मुस्तैदी की वजह से कई शराब की खेप और माफिया पकड़े जाते हैं. लेकिन कई बार ऐसा भी होता है कि राज्य में शराब की खेप पहुंच जाती है और पुलिस को पता भी नहीं चलता. अब सीवान से एक नया मामला सामने आया है. जहां लोगों ने एक कार से जमकर शराब की बोतलें लूटी. इसका एक वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है. दरअसल मामला जिले के दरौंदा थाना क्षेत्र के मर्दनपुर कुशवाहा मोड़ के पास का है. जहां कार में शराब होने की सूचना पर सोमवार को काफी संख्या में लोग पहुंच गए. मौके पर पहुंचे जिन लोगों के भी हाथ लगा, वे शराब उठा ले गये. बताया जाता है कि सारण जिले के जनता बाजार थाना क्षेत्र में दो बाइक में ठोकर मारकर पुलिस की पकड़ से बचने के लिए चालक तेज रफ्तार में कार भगा रहा था. इसी बीच कार सिकटिया बाजार के मर्दनपुर कुशवाहा मोड़ के पास पहुंची. जहां लोगों की भीड़ देखकर घबराए चालक ने कार को लावारिस हालत में छोड़ दिया और फरार हो गया. दरौंदा पुलिस कार में शराब होने की सूचना पर घटना की जांच कर रही है.

ग्रामीणों ने कार से गायब की शराब

प्राप्त जानकारी के अनुसार सारण जिले के जनता बाजार थाना अंंतर्गत सिकटिया बाजार में दो बाइक को ठोकर मारकर एक कार चालक फरार हो गया. इसके कुछ दुरी पर ही दरौंदा थाना क्षेत्र की सीमा शुरू हो जाती है. जहां कार चालक ने खुद को ग्रामीणों से घिरते देख मर्दनपुर कुशवाहा मोड़ के समीप कार छोड़कर फरार हो गया. प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक यहां कार को लावारिश हालत हुई थी. इसकी सूचना पुलिस को मिलती उसके पहले ही वहां मौजूद लोगों ने कार से विदेशी शराब की बोतलों को गायब कर दिया.

शराब मिलने की सूचना से दरौंदा पुलिस अब कर रही इंकार

कार में शराब की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर जमा हो गये. इसकी सूचना पाकर दरौंदा पुलिस भी मौके पर पहुंची. हालांकि पुलिस के मुताबिक वाहन में कोई शराब नहीं मिला. बताया जाता है कि बाइक चालकों को ठोकर मारने की घटना जनता बाजार थाना क्षेत्र की थी. ऐसे में जनता बाजार पुलिस ने आवश्यक कार्रवाई करते हुए कार को अपने कब्जे में ले लिया और चली गयी.

Also Read: पटना मेट्रो डिपो बनाने के लिए तोड़े जाएंगे ये घर, विरोध कर रहे लोगों को भेजा गया नोटिस

क्या बोले थानाध्यक्ष

दरौंदा थानाध्यक्ष प्रवीण प्रभाकर ने इसकी पुष्टि करते हुए कहा कि एक लावारिस कार में शराब होने व उसे कुछ लोगों द्वारा उठा ले जाने की ग्रामीणों द्वारा की गई शिकायत पर जांच की जा रही है.

Also Read: BPSC 67th Result : किसी ने सेल्फ स्टडी से, तो किसी ने ट्यूशन पढ़ा कर पूरा किया अफसर बनने का सपना

गया में शराब लेकर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त, ग्रामीणों ने लूटी

इधर, गया जिला में शराब लूटे जाने का कुछ ऐसा ही मामला सामने आया है. जहां डोभी के चतरा मोड़ के समीप सोमवार को अंग्रेजी शराब लेकर जा रही कार दुर्घटनाग्रस्त हो गयी. इसके बाद कार में सवार सभी लोग कार छोड़कर भाग खड़े हुए. दुर्घटना को देखते हुए आसपास के लोग बचाव के लिए दौड़े, परंतु सभी सवार सुरक्षित थे. उसके बाद कार सवार के भागने के बाद स्थानीय लोगों और चालकों ने कार में रखी बड़ी मात्रा में अंग्रेजी शराब को लूट लिया. कार में शराब होने की सूचना पर बड़ी संख्या में ग्रामीण पहुंचे. इस घटना की सूचना स्थानीय थाने को मिली. पुलिस दलबल के साथ घटनास्थल पर पहुंची, तब तक अधिकांश शराब लूट ली गयी थी.

थानाध्यक्ष आलोक कुमार ने बताया कि शराब लूटने वाले लोगों की शिनाख्त की जा रही है. वहीं शराब और कार को जब्त कर लिया गया है. इस शराब की खेप का माफिया और शराब लूटने वाले लोगों की पहचान के लिए घटनास्थल के आसपास मौजूद सभी सीसीटीवी का फुटेज खंगाला जायेगा. स्थानीय लोगों द्वारा मोबाइल से बनाया गया वीडियो और फोटो को भी इकट्ठा किया जा रहा है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें