16.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सिवान में गाड़ी की टक्कर से शुरू हुआ विवाद, भीड़ ने पिता-पुत्र की कर दी पिटाई, बेटे की मौत

सिवान में बोलेरो गाड़ी से हुई एक टक्कर के बाद लोगों ने पिता पुत्र की पिटाई कर दी जिसमें पुत्र की मौत हो गई वहीं पिता भी गंभीर रूप से घायल हो गया. इस घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. पुलिस भी गांव में कैम्प कर रही है.

सिवान के मैरवा के सेवतापुर मौजे गांव में एक व्यक्ति की पीट-पीट कर हत्या कर दिये जाने का मामला सामने आया है. यहां बोलेरो गाड़ी से हुई एक टक्कर के बाद लोगों ने पिता पुत्र की पिटाई कर दी. घटना में 16 वर्षीय पुत्र अंकुर कुमार की मौत हो गई जबकि पिता सुनील मांझी गंभीर रूप से घायल हो गया.

रेलवे स्टेशन से लौट रहे थे दोनों 

दरअसल दोनों पिता पुत्र अपनी बोलेरो गाड़ी में सवार होकर अपने परिवार के किसी सदस्य को ट्रेन पर बैठाने के लिए रेलवे स्टेशन गए थे. वहां से लौटते वक्त उनके बोलेरो की टक्कर गांव के पास ही मटकोर के लिए सड़क पर निकली महिलाओं की भीड़ में शामिल भांगड़ा पार्टी के एक सदस्य से हो गई. इसके बाद आक्रोशित भीड़ और बोलेरो पर सवार पिता-पुत्र के बीच में कहासुनी शुरू हो गई. जिसके बाद भीड़ ने उन्हें गाड़ी से नीचे उतार दिया.

आधा दर्जन लोग घायल

इस कहासुनी के बाद देखते ही देखते लाठी डंडे चलने लगे. मारपीट में दोनों पक्ष से करीब आधा दर्जन से अधिक लोग घायल हो गए. घायलों को स्थानीय लोगों की मदद से मैरवा रेफरल अस्पताल पहुंचाया गया जहां चिकित्सकों ने गंभीर रूप से घायल पिता-पुत्र को गंभीर स्थिति बताते हुए सीवान सदर अस्पताल रेफर कर दिया.

Also Read: गोपालगंज में दिनदहाड़े ज्वेलरी शॉप से हथियार की नोक पर 10 लाख की लूट, दुकान संचालक को मारी गोली
पिता ने 14 लोगों को अभियुक्त बनाया

सीवान सदर अस्पताल पहुंचने के बाद वहां पर मौजूद डॉक्टर ने अंकुर कुमार की स्थिति गंभीर बताते हुए उसे गोरखपुर रेफर कर दिया. अस्पताल जाने के दौरान अंकुर ने रास्ते में ही दम तोड़ दिया. इधर, घटना के बाद पूरे गांव में तनाव का माहौल बना हुआ है. घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पहुंची मैरवा थाना समेत कई थाने की पुलिस पूरे गांव में कैंप कर रही है. इधर, इस घटना के बाद मृतक के पिता ने 14 लोगों को अभियुक्त बनाया है.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें