17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

सऊदी अरब में फंसा सीवान का युवक, जानिए क्यों सड़कों पर रात गुजारने को मजबूर है ये शख्स

युवक का एक भावुक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से रोते हुए भारत लौटने की गुहार लगा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक की आंखों में आंसू है.

सीवान जिले का एक युवक सऊदी अरब में दर-दर भटक रहा है. उसके पास ठंड से बचने के लिए ना तो सिर पर छत है और ना ही तन ढकने के लिए ढंग के कपड़े हैं. सदर प्रखंड के बलेथा केवलहाता गांव निवासी चंद्रमा सिंह का पुत्र रंजीत नाम का एक युवक रोजी रोटी की तलाश में सऊदी अरब के जिंजाल शहर के दरब नामक स्थान पर पिछले 20 दिनों से दर-दर की ठोकरें खा रहा है. उसने वहां पर तीन सालों तक मजदूरी की लेकिन अब उसका पासपोर्ट, मोबाइल और पर्स भी किसी ने चोरी कर लिया है.

भारत लौटने की लगा रहा गुहार

युवक का एक भावुक वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है, जिसमें वह लोगों से रोते हुए भारत लौटने की गुहार लगा रहा है. वायरल वीडियो में दिख रहा है कि युवक की आंखों में आंसू है. भावुक होकर कह रहा है कि तीन साल से अधिक हो गये परिवार को देख नहीं सका है. साथ ही कई दिनों से भूखा भी है. इतना ही नहीं इधर-उधर भटकते हुए पैरों में छाले पड़ गये हैं. वहीं ठंड के मौसम में एक जैकेट भी नहीं है.

सऊदी में काम करता था पीड़ित 

प्राप्त जानकारी के अनुसार पीड़ित युवक बीते तीन वर्ष से स्मार्ट कंट्रक्शन लिमिटेड सऊदिया नामक कम्पनी में काम करता था वीजा की तिथि समाप्त होने के वक्त वह कंपनी के पास गया और वीजा समाप्त होने कि बात कही, लेकिन उसने नहीं सुना जिसके बाद वह भारतीय दूतावास कार्यालय में संपर्क किया तो कार्यालय द्वारा उसे ब्लॉक कर दिया गया था.

कंपनी द्वारा ट्रेवल्स को कराया गया ब्लॉक

वहीं भारतीय दूतावास कार्यालय में कार्यरत कर्मियों ने कहा कि आपके मालिक द्वारा आपकी ट्रेवल्स को ब्लॉक कराया गया हैं उसके कार्यालय आने के बाद आपके को ट्रेवल्स पुनः शुरू कर दिया जायेगा. जिसके बाद पीड़िता रंजीत कोर्ट गया लेकिन वहां भी यही बात कही गई. जिसके बाद रंजीत ने अपने मालिक से मिल कर पूछताछ की तो उसने आग बबूला होकर रंजीत को मकान से निकाल कर ताला लगा दीया. इसी वजह से वो अब सड़को पर रह रहा हैं. वीडियो द्वारा वह बार-बार वतन वापसी की गुहार लगा रहा हैं. इधर इस वीडियो को सुनने के बाद पीड़ित रंजीत की पत्नी निभा देवी ने विधानसभा अध्यक्ष अवध बिहारी चौधरी से मिलकर अपने पति की वतन वापसी की गुहार लगायी है

Also Read: सुशील मोदी का JDU पर हमला, कहा- देश भाजपा मुक्त नहीं होगा, 2025 में बिहार जरूर जदयू मुक्त होगा
परिवार का इकलौता चिराग हैं रंजीत

बताते चले कि रंजीत परिवार का इकलौता चिराग हैं. जो परिवार का पालन पोषण के लिए रोजी रोटी की तलाश में सऊदी गया हुआ था. इधर उसके पिता भी चल बसे. रंजीत के छोटे- छोटे तीन पुत्र चंचल कुमार 8 वर्ष, शिवम कुमार 7 वर्ष और सबसे छोटा पुत्र सुभम कुमार जो चार वर्ष का हैं. फहर वीडियो सुनने के बाद परिजनों का रो-रो कर बुरा हॉल हो गया हैं.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें