25.6 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रंग में पड़ा भंग, सिवान में एक्ट्रेस तृषाकर मधु इतने जोर से नाची की टूट गया मंच; बाल-बाल बची अभिनेत्री

सिवान में महाबीरी मेले का आयोजन हुआ था. जहां गुरुवार की संध्या में स्टेज कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और भोजपुरी की सुपर स्टार कलाकार तृषाकर मधु का डांस चल रहा था. लेकिन इस कार्यक्रम के दौरान एक हादसा हो गया.

सिवान में भोजपुरी की मशहूर अभिनेत्री तृषाकर मधु के एक कार्यक्रम के दौरान अचानक स्टेज टूट जाने से भगदड़ मच गई. सिवान के दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध भैया बहिनी स्थान के समीप महाबीरी मेले के दौरान एक सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया था. यहां जिस वक्त मंच टूटा उस समय तृषाकर मधु भजोपुरी गाने पर नृत्य कर रही थी. अचानक हुए इस दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक लोगों के घायल होने की सूचना है.

मेले में चल रहा था सांस्कृतिक कार्यक्रम 

बताते चलें कि अनंत चतुर्दशी के एक दिन पूर्व महावीरी अखाड़े का आयोजन दरौंदा थाना क्षेत्र के भीखा बांध स्थित भईया – बहिनी स्थान के समीप कल बारी टोला, यादव टोला, वृत्ति टोला, रामचंद्रापुर, भीखाबांध और बाल बंगरा के द्वारा के अखाड़े और मेले का आयोजन किया जाता है. अखाड़े भैया बहिनी ऐतिहासिक स्थल पर कलाकार पहुंचते है. मेले के दौरान हाथी, ऊंट, घोड़ों से सुसज्जित यह मेला लगा हुआ था. इसके साथ ही यहां आर्केस्ट्रा का स्टेज प्रोग्राम चल रहा था जहां यह घटना हुई.

डांस के वक्त टूटा स्टेज 

गुरुवार की संध्या में स्टेज कार्यक्रम प्रारंभ हुआ और भोजपुरी की सुपर स्टार कलाकार तृषाकर मधु का कार्यक्रम चल रहा था. मध्य रात्रि लगभग 11:30 बजे के आसपास तृषाकर मधु एक गीत पर डांस कर रही थी. इस बीच दर्जनों लोग मंच पर खड़े होकर नाच रहे थे और तृषाकर मधु के डांस का आनंद ले रहे थे.

Also Read: बिहार में बाल श्रम खत्म करने के लिए सरकार की नयी पहल, अभिभावकों की होगी काउंसेलिंग
तृषाकर मधु के पैर में हल्की चोट

तृषाकर मधु के इस कार्यक्रम में हजारों की संख्या में दर्शक मौजूद थे. लेकिन इस कार्यक्रम में उस समय चीख-पुकार मची जब डांस के दौरान ही स्टेज एका-एक धड़ाम से टूट कर गिर गया. हालांकि कोई बड़ी घटना नहीं हुई और सभी को हल्की फुलकी चोट ही आई. तृषाकर मधु को भी पैर में हल्की चोट आई थी. उसके बाद तो कार्यक्रम बंद ही हो गया. लोगों ने भगवान को धन्यवाद दिया कि कोई बड़ी हादसा होने से बचा लिया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें