Forbes की लिस्ट में इन भारतीय खिलाड़ियाें का रहा दबदबा
फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कीहै. इस लिस्ट के टॉप10पोजिशंस पर जहां एंटरटेनमेंट सेक्टर की सेलिब्रिटीज ने धाक जमायी, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने खेल के दम पर टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज में अपनी जगह बनायी है. आइए नजर डालें ऐसे […]
फोर्ब्स मैगजीन ने साल 2017 में सबसे ज्यादा कमाई करने वाले टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट जारी कीहै. इस लिस्ट के टॉप10पोजिशंस पर जहां एंटरटेनमेंट सेक्टर की सेलिब्रिटीज ने धाक जमायी, वहीं कुछ खिलाड़ियों ने भी अपने खेल के दम पर टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज में अपनी जगह बनायी है.
आइए नजर डालें ऐसे ही कुछ खिलाड़ियों पर –
विराट कोहली
फोर्ब्स इंडिया के अनुसार, विराट कोहली ने इस साल कुल 100.72 करोड़ की कमाई की है. विराट टीम इंडिया के ग्रेड ए क्रिकेटर हैं. उन्हें कप्तान का स्पेशल फंड भी मिलता है. वह आईपीएल के सबसे ज्यादा कमाई वाले क्रिकेटर भी हैं. इसके अलावा उनके पास 20 एंडोर्समेंट डील्स हैं. वह फोर्ब्स टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में तीसरे स्थान पर हैं.
सचिन तेंडुलकर
चार साल पहले क्रिकेट को अलविदा कह चुके मास्टर ब्लास्टर सचिन तेंडुलकर की इस साल की कमाई 82.5 करोड़ है. वह फोर्ब्स टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में पांचवें स्थान पर हैं.
एमएस धौनी
टीम इंडिया के पूर्व कप्तान एमएस धौनी ने इस साल 63.77 करोड़ रुपये की कमाई के साथ फोर्ब्स टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में आठवें स्थान पर हैं.
पीवी सिंधु
22 वर्षीय सिंधु ने इस साल 57.25 करोड़ रुपये की कमाई की. टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 13वें स्थान पर काबिज सिंधु इस सूची में शामिल सबसे युवा खिलाड़ी हैं.
रविचंद्रन अश्विन
टीम इंडिया के स्टार स्पिनरआर अश्विन ने साल 2017 में 34.67 करोड़ रुपये कमाये. 31 वर्षीय अश्विन को टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 23वें स्थान पर जगह मिली है.
रविंद्र जडेजा
सर जडेजा ने साल 2017 में 34.58 करोड़ रुपये की कमाई की. फोर्ब्स की टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट मेंउन्हें 24वें स्थान पर जगह मिली है.
साइना नेहवाल
भारत की टॉप शटलर सायना नेहवाल ने इस साल 31 करोड़ रुपये कमाये. 27 वर्षीय नेहवालको टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 29वें स्थान पर जगह मिली है.
रोहित शर्मा
टीम इंडिया के हिटमैन रोहित शर्मा ने साल 2017 में 30.82 करोड़ रुपये कमाये. टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में उन्होंने 30वें स्थान पर जगहबनायी है.
यहां यह जानना गौरतलब है कि फोर्ब्स टॉप 100 इंडियन सेलिब्रिटीज की लिस्ट में 21 खिलाड़ियों ने जगह बनायी है. इनमें 15 क्रिकेटर, 3 शटलर, 1 गोल्फर, 1 फुटबॉलर और एक टेनिस प्लेयर शामिल हैं.
टॉप 10 सेलिब्रिटीज कीलिस्ट-
1. सलमान खान 232.83 करोड़ रुपये
2. शाहरुख खान 170.5 करोड़ रुपये
3. विराट कोहली 100.72 करोड़ रुपये
4. अक्षय कुमार 98.25 करोड़ रुपये
5. सचिन तेंदुलकर 82.5 करोड़ रुपये
6. आमिर खान 68.75 करोड़ रुपये
7. प्रियंका चोपड़ा 68 करोड़ रुपये
8. एमएस धौनी 63.77 करोड़ रुपये
9. ऋतिक रोशन 63.12 करोड़ रुपये
10. रणवीर सिंह 62.63 करोड़ रुपये