अगवा की गयी किशोरी का अब तक पता नहीं
मांडऱ थाना क्षेत्र के सरगांव गांव से सात जून को अगवा की गयी 15 वर्षीया किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है़ परिजनों के मुताबिक, किशोरी के अपहरण को लेकर उन्होंने मांडर थाने में गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साथ ही इस संबंध में एसएसपी के […]
मांडऱ थाना क्षेत्र के सरगांव गांव से सात जून को अगवा की गयी 15 वर्षीया किशोरी का अब तक कोई सुराग नहीं मिला है़ परिजनों के मुताबिक, किशोरी के अपहरण को लेकर उन्होंने मांडर थाने में गांव के ही एक युवक के खिलाफ नामजद प्राथमिकी दर्ज करायी थी. साथ ही इस संबंध में एसएसपी के अलावा बाल संरक्षण आयोग के सदस्य से भी मुलाकात की थी, लेकिन घटना के 40 दिन बाद भी उसका कुछ अता पता नहीं है़ मांडऱ इटकी के कुरगी गांव मे सड़क जाम के समाचार संकलन के दौरान प़त्रकारों के साथ दुर्व्यवहार व कैमरा तोड़े जाने की घटना की निंदा मांडर व चान्हो के पत्रकारों ने भी की है़ पत्रकारों ने कहा है कि जाम मे शामिल उपद्रवियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई होनी चाहिए़ अन्यथा पत्रकार संघ के लोग भी आंदोलन के लिए बाध्य होगें़