मोबाइल दुकान में लूटपाट
रातू. काठीटांड़ स्थित मां इंटरप्राइजेज में गुरुवार को लुटेरों ने दिनदहाड़े मोबाइल समेत 20 हजार रुपये लूट कर चलते बने. लूटपाट के क्रम में लुटेरों ने मारपीट भी की. इस संबंध में दुकान के मालिक पवन कुमार ने रातू थाना में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार, अपराह्न करीब चार बजे वह (पवन कुमार) […]
रातू. काठीटांड़ स्थित मां इंटरप्राइजेज में गुरुवार को लुटेरों ने दिनदहाड़े मोबाइल समेत 20 हजार रुपये लूट कर चलते बने. लूटपाट के क्रम में लुटेरों ने मारपीट भी की. इस संबंध में दुकान के मालिक पवन कुमार ने रातू थाना में मामला दर्ज कराया है. प्राथमिकी के अनुसार, अपराह्न करीब चार बजे वह (पवन कुमार) अपनी मोबाइल दुकान में थे. इसी बीच मधुकम निवासी सुमित सिंह अपने साथी संतोष सिंह व मनोज सिंह सहित कई लोगों के साथ वहां पहुंचा. दुकान में घुसते ही उन्होंने पिस्तौल का भय दिखा कर मारपीट शुरू कर दी और कई मोबाइल व 20 हजार रुपये लूट कर भाग निकले. बताया जा रहा है कि सुमित सिंह पूर्व में पवन कुमार के यहां से लेनदेन करता था़