क्वार्टर में कब्जे को लेकर महिलाओं में मारपीट…ओके
फोटो-2 विवादित क्वार्टर डकरा. क्वार्टर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को मोहननगर डकरा में महिलाओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. खलारी प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी अनुसार मोहननगर के क्वार्टर नंबर 252 में सीसीएल का औषधालय चलता था, जो पिछले कई वर्ष से बंद है. दिलीप […]
फोटो-2 विवादित क्वार्टर डकरा. क्वार्टर पर कब्जे को लेकर गुरुवार को मोहननगर डकरा में महिलाओं के दो पक्षों में जमकर मारपीट हुई. खलारी प्रखंड प्रमुख रेणु देवी के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. जानकारी अनुसार मोहननगर के क्वार्टर नंबर 252 में सीसीएल का औषधालय चलता था, जो पिछले कई वर्ष से बंद है. दिलीप साव अपने परिवार के साथ क्वार्टर देखने पहुंचे थे. तभी उक्त क्वार्टर में सिलाई केंद्र खोलना चाह रही पंचायत समिति सदस्य सुमित्रा देवी भी वहां पहुंच गयी. क्वार्टर को लेकर दोनों पक्षों की महिलाएं आपस में भीड़ गयीं. बाद में प्रखंड प्रमुख के हस्तक्षेप के बाद मामला शांत हुआ. प्रखंड प्रमुख ने विवादित क्वार्टर में ताला लगवा दिया है. पुलिस को भी मामले की जानकारी दे दी गयी है.