मोहरनगर में मंडरा रहा है महामारी का खतरा…ओके
फोटो-3 गंदगी का ढेर4 बजबजाती नालियाडकरा. एनके एरिया की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी मोहननगर में गंदगी के कारण महामारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है. कॉलोनी के कई लोग मलेरिया व टायफाइड से पीडि़त है. सबसे खराब स्थिति उडि़या बैरेक की है, जहां ज्यादातर मजदूर तबके के लोग रहते हैं. सीसीएल की ओर से कॉलोनी […]
फोटो-3 गंदगी का ढेर4 बजबजाती नालियाडकरा. एनके एरिया की सबसे बड़ी आवासीय कॉलोनी मोहननगर में गंदगी के कारण महामारी फैलने का खतरा मंडराने लगा है. कॉलोनी के कई लोग मलेरिया व टायफाइड से पीडि़त है. सबसे खराब स्थिति उडि़या बैरेक की है, जहां ज्यादातर मजदूर तबके के लोग रहते हैं. सीसीएल की ओर से कॉलोनी में साफ -सफाई की कोई व्यवस्था नहीं की गयी है. चारों ओर गंदगी का अंबार लगा हुआ है. नालियां जाम हो गयी हैं. कॉलोनी के लोगों का कहना है कि सीसीएल अधिकारी अपनी कॉलोनियों की साफ -सफाई पर प्रतिमाह लाखों रुपये खर्च करते हैं, लेकिन हमारी सुधि लेने वाला कोई नहीं है.