इटकी में बिजली आपूर्ति ठप…..ओके
-बदला गया पांच एमवीए का ट्रांसफारमर-आज से बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद इटकी. इटकी मोड़ स्थित मानव रहित मिनी सब स्टेशन में रविवार को खराब पड़े पांच एमवीए के पावर ट्रांसफारमर को बदलने का काम शुरू हुआ. ट्रांसफारमर बदले जाने के कारण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. 28 […]
-बदला गया पांच एमवीए का ट्रांसफारमर-आज से बिजली आपूर्ति बहाल होने की उम्मीद इटकी. इटकी मोड़ स्थित मानव रहित मिनी सब स्टेशन में रविवार को खराब पड़े पांच एमवीए के पावर ट्रांसफारमर को बदलने का काम शुरू हुआ. ट्रांसफारमर बदले जाने के कारण क्षेत्र में सुबह 10 बजे से विद्युत आपूर्ति ठप हो गयी. 28 जुलाई की सुबह बिजली आपूर्ति बहाल होने की संभावना है. इधर, ट्रांसफारमर बदले जाने के कारण इटकी यक्ष्मा आरोग्यशाला, रेलवे स्टेशन, बीएसएनएल टेलीफोन एक्सचेंज, इटकी प्रखंड के 24 गांव के अलावे मांडर प्रखंड के लोयो व सकरा गांव में बिजली आपूर्ति ठप हो गयी है.