सानिया मिर्जा-कारा ब्लैक ने जीता खिताब
तोक्यो:भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा और कार्ला सुआरेज नवारो को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हरा कर डब्ल्यूटीए टोरे पैसेफिक ओपन का महिला युगल का खिताब जीता. इस जीत से सानिया और कारा […]
तोक्यो:भारतीय टेनिस स्टार सानिया मिर्जा और जिंबाब्वे की उनकी जोड़ीदार कारा ब्लैक ने अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखते हुए शनिवार को यहां स्पेन की गारबाइन मुगुरुजा और कार्ला सुआरेज नवारो को सीधे सेटों में 6-2, 7-5 से हरा कर डब्ल्यूटीए टोरे पैसेफिक ओपन का महिला युगल का खिताब जीता. इस जीत से सानिया और कारा ने 10 लाख डॉलर इनामी तोक्यो ओपन में अपने खिताब का सफलतापूर्वक बचाव किया.
उन्होंने केवल एक घंटे 15 मिनट में स्पेनिश जोड़ी को पराजित किया. सानिया के लिए यह सोने पर सुहागा जैसा है, क्योंकि उन्होंने ब्राजीली जोड़ीदार ब्रूनो सोरेस के साथ यूएस ओपन मिश्रित युगल का खिताब जीता था. वह अब इंचियोन एशियाई खेलों में भारतीय चुनौती की अगुवाई करेंगी.
भारत का दारोमदार सानिया पर टिका रहेगा, क्योंकि लिएंडर पेस, रोहन बोपन्ना और सोमदेव देववर्मन की अनुपस्थिति से भारतीय टीम कमजोर हो गयी है. सानिया मिश्रित युगल में बायें हाथ के दिविज शरण या तीखी सर्विस करनेवाले साकेत मयनेनी से जोड़ी बनायेगी