सचिन तेंदुलकर ने बनायी मोदी सरकार के लिए बड़ी खेल योजना
लंदन : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेलों पर बड़े प्रस्ताव का संकेत दिया है. अपनी बहुचर्चित आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माइ वे’ के ब्रिटेन में अनावरण पर तेंदुलकर ने कहा कि इस योजना का विस्तृत खाका जल्द ही जारी किया जाएगा. सचिन ने कहा कि उन्होंने खेलों के लिए बनायी योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी […]
लंदन : दिग्गज बल्लेबाज सचिन तेंदुलकर ने खेलों पर बड़े प्रस्ताव का संकेत दिया है. अपनी बहुचर्चित आत्मकथा ‘प्लेइंग इट माइ वे’ के ब्रिटेन में अनावरण पर तेंदुलकर ने कहा कि इस योजना का विस्तृत खाका जल्द ही जारी किया जाएगा. सचिन ने कहा कि उन्होंने खेलों के लिए बनायी योजना को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को सौंपा दिया है और जल्द ही इसका खुलासा किया जाएगा.
राज्यसभा के सांसद सचिन ने राजनीति में आने की किसी भी योजना से इन्कार किया लेकिन उन्होंने पुष्टि की कि इस प्रस्ताव को लेकर उनकी मोदी सरकार से बात हुई है और उम्मीद जताई कि इसके बारे में विस्तृत जानकारी जल्द ही सामने आएगी.
उन्होंने लार्डस क्रिकेट मैदान पर अपनी आत्मकथा के लॉन्च के अवसर पर पत्रकारों से कहा कि मैं खिलाड़ी था और हमेशा एक खिलाड़ी ही रहूंगा. मैंने हाल में एक प्रस्ताव भारत सरकार को सौंपा है जो खेलों के लिए मेरे विजन को दर्शाता है और प्रधानमंत्री ने उसे स्वीकार किया है.