मैरीकॉम ने महिला मुक्केबाजों के प्रेग्‍नेंसी टेस्‍ट को सही ठहराया

नयी दिल्ली : महिला मुक्केबाजों का गर्भ परीक्षण कराये जाने पर शुरू हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम ने भारतीय खेल प्राधिकरण का समर्थन किया है. मैरीकॉम ने विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही महिला मुक्केबाजों का गर्भ परीक्षण करवाने का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाडियों […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | November 8, 2014 11:23 AM

नयी दिल्ली : महिला मुक्केबाजों का गर्भ परीक्षण कराये जाने पर शुरू हुए विवाद पर प्रतिक्रिया देते हुए ओलंपिक कांस्य पदक विजेता मुक्केबाज एम सी मैरीकॉम ने भारतीय खेल प्राधिकरण का समर्थन किया है. मैरीकॉम ने विश्व चैंपियनशिप में भाग ले रही महिला मुक्केबाजों का गर्भ परीक्षण करवाने का समर्थन करते हुए कहा कि खिलाडियों की सुरक्षा के लिए ऐसा करना सही है.

उन्होंने कहा कि इस तरह के परीक्षण नये नहीं हैं और वह भी इससे गुजर चुकी हैं. मेरीकाम ने उत्तर पूर्व क्षेत्र विकास मंत्रालय के सम्मान समारोह में कहा, मैं खुद इन परीक्षणों से गुजरी हूं. मैं हालिया परीक्षणों में शामिल नहीं थी लेकिन मेरा मानना है कि यह मुक्केबाजों की सुरक्षा के लिए अच्छा है.

इन परीक्षणों के बहुत मतलब नहीं निकाले जाने चाहिए. उन्होंने कहा, इसके अलावा ये परीक्षण आइबा के दिशानिर्देशों के अनुसार किये गये और यह विश्व स्तर पर लागू होते हैं. कोरिया में अगले सप्ताह होने वाले विश्व चैंपियनशिप में भाग लेने वाली आठ महिला मुक्केबाजों का साई ने गर्भ परीक्षण करवाया था. उसने आइबा के दिशानिर्देशों के अनुसार ऐसा किया था लेकिन इसकी कड़ी आलोचना की गयी.

पांच बार की विश्व चैंपियन मैरीकाम ने कहा कि पिछले कुछ वर्षों में ये गर्भ परीक्षण सभी अंतरराष्ट्रीय प्रतियोगिताओं के लिए अनिवार्य नहीं थे और कुछ मामलों में मुक्केबाज की घोषणा ही पर्याप्त मानी जाती थी.उन्होंने कहा, पिछले दो तीन वर्षों में कुछ अतरराष्ट्रीय टूर्नामेंटों में गर्भ परीक्षण की जरूरत पड़ी जबकि कुछ में नहीं. लेकिन यदि अब आइबा कहता है कि यह अनिवार्य है तो हमें उसका अनुसरण करना चाहिए.

Next Article

Exit mobile version