27 साल बाद केरल में होगा राष्ट्रीय खेलों का आयोजन, राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री करेंगे शिरकत
तिरुवनंतपुरम : अगले साल केरल में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जायेगा. संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस खेल का हिस्सा बनें. केरल में 27 साल बाद राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं जो 31 जनवरी से 14 फरवरी तक खेले जायेंगे. राष्ट्रीय खेल सचिवालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री […]
तिरुवनंतपुरम : अगले साल केरल में राष्ट्रीय खेलों का आयोजन किया जायेगा. संभव है कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी इस खेल का हिस्सा बनें.
केरल में 27 साल बाद राष्ट्रीय खेल हो रहे हैं जो 31 जनवरी से 14 फरवरी तक खेले जायेंगे. राष्ट्रीय खेल सचिवालय के प्रवक्ता ने कहा कि प्रधानमंत्री 31 जनवरी को उद्घाटन समारोह के मुख्य अतिथि हो सकते हैं जबकि प्रणब मुखर्जी 14 फरवरी को समापन समारोह में आयेंगे.
राज्य सरकार दोनों को आधिकारिक न्यौता दे चुकी है. दोनों ने इसमें शिरकत करने की इच्छा जताई है. राज्य सरकार और खेल सचिवालय प्रधानमंत्री कार्यालय और राष्ट्रपति कार्यालय से आधिकारिक पुष्टि का इंतजार है.