दुर्घटनाओं से बचने के लिए, अच्छे हेलमेट बहुत जरूरी : वेंगसरकर
मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत को विश्व क्रिकेट के लिए दुखद दिन बताया. उन्होंने कहा , यह विश्व क्रिकेट के लिए दुखद दिन है. कई खिलाडि़यों को सिर में चोट लगती है लेकिन कुछ ही चोटें जानलेवा होती हैं. भारत के रमन लांबा के साथ […]
मुंबई : भारत के पूर्व कप्तान दिलीप वेंगसरकर ने ऑस्ट्रेलियाई बल्लेबाज फिलिप ह्यूज की मौत को विश्व क्रिकेट के लिए दुखद दिन बताया.
उन्होंने कहा , यह विश्व क्रिकेट के लिए दुखद दिन है. कई खिलाडि़यों को सिर में चोट लगती है लेकिन कुछ ही चोटें जानलेवा होती हैं. भारत के रमन लांबा के साथ भी ऐसा हुआ था जब उसे शार्टलेग पर फील्डिंग के दौरान चोट लगी थी.
उन्होंने तेज गेंदबाज सीन एबट के प्रति भी हमदर्दी जताते हुए कहा , उसे बहुत खराब लग रहा होगा लेकिन खेल में यह होता है. इसमें उसकी कोई गलती नहीं , बस बदकिस्मती थी. अपने दौर में वेस्टइंडीज का खतरनाक तेज आक्रमण झेलने वाले वेंगसरकर ने कहा ,अच्छे हेलमेट बहुत जरूरी हैं.