इंग्लिश चैनल तैर के पार करने की कोशिश में महिला की मौत

* 1875 से अब तक 7 लोगों की मौत लंदन : परमार्थ कार्य के लिए धन जुटाने के इरादे से इंग्लिश चैनल तैर कर पार करने की कोशिश करने के दौरान 34 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला की दर्दनाक मौत हो गई.पेशे से अकाउंटेंट एवं लेस्टरशायर की रहने वाली सुसान टेलर दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री […]

By Prabhat Khabar Digital Desk | July 15, 2013 11:40 PM

* 1875 से अब तक 7 लोगों की मौत

लंदन : परमार्थ कार्य के लिए धन जुटाने के इरादे से इंग्लिश चैनल तैर कर पार करने की कोशिश करने के दौरान 34 वर्षीय एक ब्रिटिश महिला की दर्दनाक मौत हो गई.पेशे से अकाउंटेंट एवं लेस्टरशायर की रहने वाली सुसान टेलर दुनिया के सबसे व्यस्त समुद्री मार्गों में शामिल इंग्लिश चैनल में उस वक्त गंभीर मुश्किल में पड़ गई जब कल वह ब्रिटेन से फ्रांस की ओर बढ़ रही थी.

सुसान की बहन ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा है, ‘‘कल इंग्लिश चैनल तैर कर पार करने की कोशिश करने के दौरान मेरी बहन सुसान की हिम्मत ने अचानक जवाब दे दिया, उसे पानी से निकाला गया और सहायक नौका पर उसका उपचार किया गया.’’उन्होंने लिखा है कि सुसान को हेलीकॉप्टर से अस्पताल ले जाया गया जहां उसकी मौत हो गई.

एक अखबार की खबर के मुताबिक सुसान परमार्थ कार्य करने वाली संस्था डायबीटिज यूके और बाल आश्रम के लिए धन जुटा रही थी. सुसान की मौत की खबर आने के साथ उसके चैरिटी पेज पर कोष दोगुना होकर 5,000 पाउंड हो गया.

गौरतलब है कि तैर कर चैनल पार करना एक साहसपूर्ण कार्य है इस कोशिश में 1875 से लेकर कल तक सिर्फ सात लोगों की मौत हुई है.

Next Article

Exit mobile version