19.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप 15 मई से, योगेश, अशोक व मनोज तकनीकी पदाधिकारी नामित

26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन 15 मई से 18 मई तक रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में किया जा रहा है. इसमें देश के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के लगभग 700 पुरुष एवं महिला एथलीट, 150 तकनीकी पदाधिकारी व प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं.

रांची: भारतीय एथलेटिक्स संघ (एएफआई), नई दिल्ली, झारखंड एथलेटिक्स संघ एवं पर्यटन, कला, संस्कृति खेलकूद एवं युवा कार्य विभाग, रांची के संयुक्त तत्वावधान में 15 मई से 18 मई तक रांची के मोरहाबादी स्थित बिरसा मुंडा स्टेडियम में 26वीं राष्ट्रीय फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप का आयोजन किया जा रहा है. इसमें साहिबगंज जिले से योगेश, अशोक एवं मनोज जिले से तकनीकी पदाधिकारी नामित किए गए हैं. झारखंड एथलेटिक्स संघ के सचिव सीडी सिंह ने ये जानकारी दी है.

26वीं नेशनल फेडरेशन कप सीनियर एथलेटिक्स चैंपियनशिप में देश के अंतरराष्ट्रीय एवं राष्ट्रीय स्तर के लगभग 700 पुरुष एवं महिला एथलीट, 150 तकनीकी पदाधिकारी व प्रशिक्षक भाग ले रहे हैं. साहिबगंज जिले से तकनीकी पदाधिकारी के रूप में योगेश यादव, अशोक कुमार एवं मनोज कुमार नामित किए गए हैं. आयोजन को सफल बनाने में ये अपने दायित्व का निर्वहन करेंगे.

15 मई (पूर्वाह्न) को होने वाले इवेंट्स

1. प्रातः 5.40 -पुरुष वर्ग – 10,000- फाइनल

2. प्रातः 6.20 महिला वर्ग – 10,000- फाइनल

3. प्रातः 7.00 -पुरुष वर्ग – 1500- राउंड -I

4.प्रातः 7.20 -पुरुष वर्ग -100 मी० डेकाथलन- I

5. प्रातः 8.00 -पुरुष वर्ग – 100 मी०- राउंड – I

6. प्रातः 8.05 -पुरुष वर्ग – लम्बी कूद- डेकाथलन -II

7. प्रातः 9.00 -पुरुष वर्ग – 400मी०- राउंड -I

8. प्रातः 9.05 -पुरुष वर्ग – शॉटपुट डेकाथलन- राउंड -III

15 मई (अपराह्न) को होने वाले इवेंट्स

9. अपराह्न 5.30 -पुरुष वर्ग – ऊंची कूद डेकाथलन- राउंड -IV

10. अपराह्न 6.00 महिला वर्ग – हैमर- फाइनल

11. अपराह्न 6.10 पुरुष वर्ग – शॉटपुट- क्वालिफाइंग राउंड ए एवं बी

12. अपराह्न 6.20 महिला वर्ग – 100 मी.- राउंड-I

13. अपराह्न 6.40 पुरुष वर्ग -100 मी.- सेमी फाइनल

14. अपराह्न 6.50 पुरुष वर्ग – लंबीकूद – क्वालीफाइंग राउंड ए एवं बी

15. अपराह्न 7.10 महिला वर्ग – 400 मी.- राउंड-I

16. अपराह्न 7.30 पुरुष वर्ग – 400 मी.- सेमीफाइनल

17. अपराह्न 7.50 पुरुष वर्ग- डेकाथलन- 400 मी.- राउंड-V

18. अपराह्न 8.10 पुरुष वर्ग – 3000 मी.स्टीपल चेज- फाइनल

19. अपराह्न 8.30 महिला वर्ग – 3000 मी.स्टीपल चेज- फाइनल

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें