मैं अपने प्रदर्शन से जवाब दूंगी : ज्वाला
बेसप्राइस घटाने से नाराज हैं ज्वाला गुट्टा हैदराबादः आइबीएल नीलामी में ऐन मौके पर बेसप्राइस घटाने के आयोजकों के फैसले से खफा युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने बुधवार को कहा कि वह टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से जवाब देगी. ज्वाला ने यहां पत्रकारों से कहा, ह्यहमें कम से कम इसकी सूचना तो दी जानी […]
बेसप्राइस घटाने से नाराज हैं ज्वाला गुट्टा
हैदराबादः आइबीएल नीलामी में ऐन मौके पर बेसप्राइस घटाने के आयोजकों के फैसले से खफा युगल बैडमिंटन खिलाड़ी ज्वाला गुट्टा ने बुधवार को कहा कि वह टूर्नामेंट में अपने प्रदर्शन से जवाब देगी. ज्वाला ने यहां पत्रकारों से कहा, ह्यहमें कम से कम इसकी सूचना तो दी जानी चाहिए थी. खैर, मैं आइबीएल का हिस्सा बन कर खुश हूं. बैडमिंटन कोर्ट मेरा क्षेत्र है और मैं वहीं अपने प्रदर्शन से जवाब दूंगी. मेरा रैकेट ही मेरे लिए बोलेगा.ह्ण विवाद उस समय पैदा हुआ, जब ज्वाला और एक अन्य युगल खिलाड़ी अश्विनी पोनप्पा ने आइबीएल पर आरोप लगाया कि उनके साथ ज्यादती की गयी है.
उन्होंने कहा, ह्ययदि मैं लोगों से बोलूंगी, तो वह कहेंगे कि मैं शिकायत कर रही हूं या बागी हूं. मुझे पहले ही बागी कहा जा चुका है, लेकिन जो हुआ, उसकी अपेक्षा नहीं थी.ह्ण ज्वाला ने कहा कि अंतरराष्ट्रीय स्तर पर उसके प्रदर्शन के कारण ही भारत में युगल प्रारूप लोकप्रिय हुआ. उन्होंने कहा, ह्यमैंने देश के लिए बहुत कुछ कियाहै. मैंने पदक जीते और अच्छा प्रदर्शन किया. मेरे पहले युगल मेंकोई नहीं था. मेरे प्रदर्शन के बाद लोगों की युगल प्रारूप मेंअपेक्षाएं बढ़ी हैं.ह्ण
ज्वाला ने कहा, ह्ययह दर्दनाक है. हम भी काफी मेहनत करते हैं. मैं राजनीति में शामिल नहीं होना चाहती, लेकिन मुझे इसमें घसीटा जाता है. मुझे अब इसकी आदत हो गयी है.ह्ण उन्होंने कहा, ह्यजब आपको आइकन खिलाड़ी बता कर अनुबंध पर हस्ताक्षर कराये जा रहे हैं, तो कौन बाद में ऐसा होने पर दुखी या ठगा हुआ महसूस नहीं करेगा. मैंने आइबीएल का काफी प्रचार किया है. मुझे लगा था कि आइकन खिलाडि़यों के साथ समान व्यवहार किया जायेगा.ह्ण यह पूछने पर कि क्या महिला युगल स्पर्द्धा को लीग से हटाना उनकी कीमत कम करने का कारण है, ज्वाला गुट्टा ने कहा, ह्यइंडियन बैडमिंटन लीग (आइबीएल) के फ्रेंचाइजी को पता है कि मैं युगल खिलाड़ी हूं. यदि वे मुझसे एकल खेलने की उम्मीद कर रहे हैं, तो मुझे नहीं पता कि क्या कहूं. मैं युगल विशेषज्ञ हूं और युगल ही खेलूंगी. एकल खेलने की मेरी कोई योजना नहीं है.